अमरावती

अब 24 घंटे शुरु रहेगी शहर की दवा दूकानें

संचारबंदी के चलते थोक मार्केट 11 से 5 बजे तक ही

  • जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट का निर्णय

अमरावती/दि.16 – शहर में घटी हिंसाचार की घटना के बाद मेडिकल सुविधा भी बंद रखी गई थी. सिर्फ अत्यावश्यक सेवा में दवाओं की आपूर्ति किए जाने से केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन व्दारा सोमवार को बैठक आयोजित की थी. पालकमंत्री यशोमती ठाकूर व जिलाधिकारी पवनीत कौर के आश्वासन के बाद मेडिकल सुविधा 24 घंटे शुरु रहेगी, ऐसा आश्वासन संगठना की ओर से दिया गया.
इस समय केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन की ओर से प्रमोद भरतिया ने बताया कि कर्मचारी सेवा देने के लिए तत्पर हैं, लेकिन कर्फ्यु के कारण जो तकलीफ होगी या रोका जाएगा उसके बाद क्या, ऐसा प्रश्न उन्होंने किया. व्यापारी भी बाहर गांव से आने के कारण उन्हें भी छूट दी जाये, इसके साथ ही जब तक कर्फ्यू लागू है, तब तक मेडिकल का थोक मार्केट भी सुबह 11 से 5 बजे तक शुरु रहेगा. कर्फ्यू हटाये जाने के बाद थोक मार्केट भी नियमित शुरु किया जाएगा. इस कारण मंगलवार से मेडिकल सेवा भी पूर्ववत की गई है.
बैठक में असो.के अध्यक्ष सौरभ मालाणी, प्रमोद भरतीया, संजय शेलके,फिलीप कोठारी,राजा नानवानी,मनोज डफले, निखिल जैन,तुषार कासट, दीपक सोमैय्या, सुरेन्द्र चांडक,अनुज भारतीया, अजय ढोरे,संजय नानवानी,संतोष कासट,दामोदर कालबांडे, सचिन रहाटे, गौरव केला, कौशल सारडा, संजय बोबडे, रमन राठी, विजय राठी आदि उपस्थित थे.

थाने से बनाएं समन्वय

जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असो. के पदाधिकारियों ने जिलाधीश कार्यालय पर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से चर्चा की. चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रशासन द्वारा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट को पहचन पत्र सौंपे गए थे. उनका इस्तेमाल कर प्रतिष्ठान संचालक व कर्मचारी दवा बाजार में सेवा दे रहे हैं. लेकिन कुछ कर्मचारी जिनके पास पहचान पत्र नहीं है, उन्हें प्रतिष्ठान तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही है. ऐसे में कर्मचारियों को प्रतिष्ठान तक पहुंचने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा संचारबंदी में सहयोग की अपेक्षा की. सीपी डॉ. आरती सिंह ने संबंधत थाने से संपर्क कर पहचान पत्र उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया, साथ ही मेडिकल इमर्जेन्सी को देखते हुए दवा बाजार तथा मेडिकल स्टोर पर समय की पाबंदी न लगाने का सुझाव भी दिया है.

Related Articles

Back to top button