
* 65 हजार से अधिक प्रभावित
* 732 करोड दिए जायेंगे 16633 हेक्टेयर जमीन के
अमरावती/ दि. 10 – विदर्भ के 65 हजार से अधिक प्रकल्प प्रभावितों को 732 करोड वितरण के शुभारंभ का आज का कार्यक्रम सप्ताहभर मुल्तवी हो जाने की खबर हैं. आज सांस्कृतिक भवन में यह कार्यक्रम होना था. जिसमें पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और संभाग के अन्य मंत्रियों की उपस्थिति में प्रकल्प प्रभावितों को मुआवजा राशि बढाकर देने के कार्यक्रम का शुभारंभ का दावा विदर्भ बलीराजा प्रकल्प ग्रस्त संघर्ष संगठन ने किया था. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के हस्ते अब यह मुआवजा वितरण प्रारंभ किया जायेगा. सीएम फडणवीस अगले सप्ताह अमरावती विमानतल के लोकार्पण हेतु पधार रहे हैं. उसी के साथ यह भी कार्यक्रम लिए जाने की जानकारी संगठन के अध्यक्ष मनोज चव्हाण ने मीडिया को दी.
मुआवजे के लिए अनेक वर्षो से शुरू संघर्ष को बडी सफलता मिलने का दावा कर मनोज चव्हाण ने कल कहा था कि राज्य की महायुति सरकार प्रकल्पग्रस्तों को 832 करोड रूपए देने राजी हो गई है. 16633 हेक्टेयर जमीन के बदले प्रत्येक प्रकल्पग्रस्त को 5 लाख रूपए हेक्टेयर के रेट से मोबदला दिए जाने का शुभारंभ कल 10 अप्रैल को सुबह 11 बजे ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में होने जा रहा है. समारोह में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ ही विदर्भ के मंत्री संजय राठोड , अशोक उईके, आकाश फुंडकर, इंद्रनील नाइक और सभी विधायक मौजूद रहेंगे. किंतु आज केवल पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले अमरावती आए. ऐसे में आज का सांस्कृतिक भवन का बडा कार्यक्रम सप्ताह भर स्थगित किया गया है, इस प्रकार की जानकारी आज संगठन और शासन सूत्रों ने दी.
प्रताप अडसड का सत्कार
चव्हाण ने बताया कि 2023 के नागपुर शीतसत्र पर प्रकल्पग्रस्तों का पैदल लांगमार्च ले जाया गया था. उसकी विधायक प्रताप अडसड के प्रयासों से तत्कालीन उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने दखल ली. अडसड के प्रयत्नों से शासन का जल संपदा विभाग प्रकल्प प्रभावितों को मुआवजा देने राजी हो गया. अत: आज के कार्यक्रम में प्रताप अडसड का विशेष सत्कार किया जाना था. कार्यक्रम ही स्थगित हो गया है. जिससे राजनीतिक हलकों में नाना प्रकार की चर्चा शुरू हो जाने का दावा भी किया जा रहा.
जल संपदा विभाग का आयोजन
अमरावती में प्रकल्पग्रस्त निधि वितरण कार्यक्रम जल संपदा विभाग द्बारा आयोजित किए जाने का दावा था. विभाग के अधिकारियों ने संपर्क करने पर गुरूवार के ऐसे किसी आयोजन से अनभिज्ञता व्यक्त की थी. जबकि आयोजक संगठन अपनी बात पर अडा रहा. आज का आयोजन अंतत: रद्द किया गया. अब अगले सप्ताह के सीएम दौरे के समय यह कार्यक्रम भी होने का दावा किया जा रहा है.