अमरावती

अब घर का रंगरोगन करवाना भी हुआ महंगा

बढती महंगाई के चलते पेंट कंपनियों ने भी बढाए दाम

अमरावती/दि.14-मांगलिक अवसर पर अथवा नई ईमारतो का रंगरोगन नागरिकों व्दारा किया जाता हैं. किंतु अब घरों का रंगरोगन भी करवाना महंगा हुआ. बढती महंगाई के चलते कलर पेंट कंपनियों ने लगातार तीन बार कलर पेंट के दाम बढाए. जिसमें इस साल नागरिकों व्दारा घरों का रंगरोगन करवानेे में असमर्थता जताई जा रही हैं.

शहर में 95 कलर पेंट विक्रेता
शहर में नई इमारतों रंगरोगन भी किया जा रहा है. शहर में कलर पेंट के 95 विक्रेता हैं.

थिनर पेट्रोल से भी हुआ मंहगा
कलर पेंट को पतला करने के लिए थिनर का इस्तेमाल किया जाता हैं. किंतु अब कलर पेंट के साथ-साथ थिनर भी महंगा हुआ. थिनर के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा 140 से 160 रुपए प्रति लीटर है.

कलर के दाम 50 फीसदी बढे
बढती मंहगाई व रशिया-युके्रन युद्ध के चलते अनेक वस्तुओं की आयात-निर्यात बंद हो चुकी है. इर्ंधन के दाम बढने से कलर के दामों में भी 50 फीसदी वृद्धि हुई है जिसका असर सर्वसामान्य जनता पर होता दिखाई दे रहा हैं.

सर्वसामान्य नागरिकों का आर्थिक बजट बिगडा
थिनर व पेंट की एमआरपी में 2 से 3 बार वृद्धि किए जाने पर सर्वसामान्य नागरिकों का आर्थिक बजट बिगडा हैं. ग्राहक सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही खरीदी करना पंसद कर रहे है. सर्वसाामन्य ग्राहकों में कलर पेंट खरीदी को लेकर उत्साह नहीं है. कलर पेंट के साथ-साथ मजदूरी व पेंटिंग साहित्य के भी दामों में वृद्धि हुई हैं.
– कलर पेंट व्यवसायी

Related Articles

Back to top button