अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब शहर पुलिस में शुरु हुई ‘क्राईम डिटेक्शन’ की ‘कॉम्पिटिशन’

अपराध शाखा के दोनों यूनिट सहित सभी थानों के डीबी स्क्वॉड लगे काम पर

* सीपी रेड्डी ने नए साल में डिटेक्शन पर विशेष ध्यान देने का जारी कर रखा है आदेश
अमरावती/दि. 19 – अमरावती शहर के पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने गत वर्ष शहर के सभी पुलिस थानों को साफसुथरा रखने हेतु ‘स्वच्छ थाना सुंदर थाना’ स्पर्धा का आयोजन किया था. जिसके चलते शहर के सभी पुलिस थाने साफसुथरे होने के साथ ही पूरी तरह से चकाचक हो गए हैं. वहीं अब सीपी रेड्डी ने शहर को अपराधमुक्त रखने के साथ ही शहर के वातावरण को साफसुथरा रखने हेतु शहर पुलिस के सभी विशेष पथकों सहित पुलिस थानों के बीच क्राईम डिटेक्शन यानी अपराध अन्वेषण को लेकर कॉम्पिटिशन शुरु करवा दी है. जिसके चलते अपराध शाखा के दोनों यूनिट, सीआईयू पथक व स्पेशल स्क्वॉड सहित सभी पुलिस थानों के डीबी स्क्वॉड अपराधों को उजागर करने के साथ ही अपराधियों की धरपकड करने के काम में जुट गए है. जिसके सार्थक नतीजे विगत कुछ दिनों से दिखाई दे रहे है. जब अपराध शाखा की दोनों यूनिट सहित अलग-अलग पुलिस थानो द्वारा एक के बाद एक धडाधड तरीके से विभिन्न अपराधों का खुलासा करने के साथ ही उन वारदातों में शामिल आरोपियों की धडल्ले के साथ धरपकड की जा रही है. विशेष तौर पर शहर पुलिस ने चोरी व सेंधमारी सहित चेन स्नैचिंग की वारदातों पर अपना ध्यान केंद्रीत किया है. जिससे ऐसी वारदातों को अंजाम देनेवाले आरोपियों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, सीपी रेड्डी ने करीब एक माह पहले ही अपराधा शाखा के दोनों युनिट सहित स्पेशल स्क्वॉड व सीआईयू पथक प्रमुखों के साथ ही सभी थानेदारों की एक विशेष बैठक बुलाई थी. जिसमें सीपी रेड्डी द्वारा साफ तौर पर कहा गया था कि, नए साल में क्राईम डिटेक्शन पर पूरा फोकस रखा जाए. साथ ही उन्होंने प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी द्वारा किए जानेवाले काम की समीक्षा करने की बात कहते हुए यह भी स्पष्ट किया था कि, अब किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को लंबे समय तक एक ही स्थान या शाखा में तैनाती नहीं दी जाएगी. बल्कि हर अधिकारी व कर्मचारी को अलग-अलग विभागों में ड्यूटी दोते हुए अपनी उपयोगिता साबित करनी होगी.
सीपी रेड्डी की ओर से जारी इस निर्देश के बाद अपराध शाखा के दोनों युनिट में एकतरह से क्राईम डिटेक्शन को लेकर प्रतिस्पर्धा ही शुरु हो गई. जिसके तहत कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्व पार्षद लविना हर्षे के यहां हुई 20 तोला सोने की चोरी की मामले में अपराध शाखा युनिट-1 के दल ने आरोपियों की गिरफ्तारी करने के साथ ही चोरी गए माल की पूरी रिकवरी भी इसी तरह गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत चांगापुर स्थित दो घरों में हुई सोने व चांदी आभूषणों सहित करीब 14 लाख रुपए के माल की चोरी के मामले में अपराध शाखा युनिट-1 के दल ने अपराध दर्ज होने से पहले ही एक आरोपी को धरदबोचा. ताकि फरार रहनेवाले दूसरे आरोपी को पकडते हुए चोरी के माल की पूरी रिकवरी की. उधर दूसरी ओर अपराध शाखा युनिट-2 के दल ने चेन स्नैचिंग के मामले की जांच करते हुए इरानी गैंग के एक सदस्य और उसके लोकल सहयोगी को गिरफ्तार करने के साथ ही करीब 8 लाख रुपए के माल की रिकवरी भी की और इस गैंग द्वारा अंजाम दिए गए 21 मामलों को उज़ागर किया. यह अपनेआप में चेन स्नैचिंग को लेकर काफी बडी कार्रवाई थी. इसके लिए अपराध शाखा युनिट-2 के दल को सीपी रेड्डी की ओर से शाबासी भी मिली. इस दौरान अपराध शाखा के दोनों युनिट के प्रदर्शन को देखते हुए सभी पुलिस थानों के बीच भी क्राईम डिटेक्शन को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरु हो गई और सभी थानों के डीबी स्क्वॉड काम पर लग गए. इसके तहत बडनेरा पुलिस ने जबरी चोरी के मामले को उजागर करते हुए डेढ लाख रुपए का माल रिकवर किया. वहीं गाडगे नगर पुलिस ने भी चोरी व सेंधमारी के मामलों के आरोपियों की धरपकड करते हुए उनसे चोरी के माल की रिकवरी की. इस दौरान राजापेठ पुलिस का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा.

Back to top button