अब बहिरम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड घटी
व्यवसायियों ने अपने तंबू लपेटने किए शुरु
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-5-copy-60.jpg?x10455)
* यात्रा दौरान 21 लाख भाविकों ने लगाई हाजिरी
परतवाडा /दि. 11- विगत रविवार 9 फरवरी एक तरह से बहिरम यात्रा का अंतिम दिन साबित हुआ. जिस पर ‘पन्नालाल’ ने भी अपनी वापसी की यात्रा शुरु करते हुए मुहर लगा दी. कई दुकानदारों ने रविवार की रात ही अपना साजो सामान समेटते हुए अपनी अस्थायी दुकानों के तंबू लपेटने शुरु कर दिए. वहीं कई व्यापारियों ने रविवार के रात ही अपने साजो सामान सहित बहिरम यात्रा से बिदाई ले ली. इसके बाद सोमवार को शेष सभी व्यापारियों ने भी अपनी दुकाने समेट ली. जिसके चलते अब बहिरम यात्रा लगभग खत्म हो गई है.
इस समय बहिरम यात्रा में श्रद्धालुओं की भीड लगभग नहीं के बराबर है. साथ ही यहां पर चलनेवाली भोजन पंगतो की रेलचेल भी खत्म हो गई है. जिससे बहिरम की ओर जानेवाली सडकों पर वाहनों की आवाजाही घटने के साथ ही अब पार्किंग को लेकर कोई झझंट नहीं है. खास बात यह रही कि, बहिरम यात्रा में यात्रियों की भीड को अपनी ओर खींचनेवाले और सभी के आकर्षण का केंद्र रहनेवाले पन्नालाल नामक गधे ने भी 9 फरवरी को इस यात्रा में अपना आखरी दिन रहने का संकेत दिया था. पन्नालाल की ओर से मिले इस संकेत के बाद यह यात्रा वाकई खत्म हो गई. इसके साथ ही अब हंडी व रोडगे का दौर एक साल बाद शुरु होगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, अधिकारिक तौर पर बहिरम की यात्रा विगत 30 जनवरी को ही खत्म हो गई थी. जिसके बाद पुलिस बंदोबस्त को हटा दिया गया था. करीब एक माह चली इस यात्रा के दौरान 21 लाख से अधिक भाविक श्रद्धालुओं द्वारा श्रीक्षेत्र बहिरम को भेंट देकर बहिरमबुवा के दर्शन किए जाने का अनुमान है और भाविकों की यह संख्या भी अपनेआप में एक रिकॉर्ड रही.