अमरावती

अब दुपहिया की बजाय साईकिल ही ठीक

कौन प्रति लीटर पेट्रोल पर खर्च करे 116 रूपये?

* पेट्रोल के दाम 150 रूपये तक जाने की संभावना
* वाहन चलाना दिनोंदिन हो रहा महंगा
अमरावती/दि.29– विगत 3 नवंबर 2021 से पेट्रोल व डीजल की कीमतें पूरी तरह से स्थिर थी. इसी दौरान पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए और चुनाव होने के बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतों में इजाफा होने का पूरा अंदेशा था. जो चुनाव निपटने के साथ ही सच भी साबित हुआ. जब साढे चार माह पश्चात 22 मार्च 2022 से पेट्रोल व डीजल की कीमतों में वृध्दि होनी शुरू हो गई. बताया जा रहा है कि, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बढने की वजह से देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बढोतरी हो रही है.
इस समय अमरावती में पेट्रोल 116 रूपये प्रति लीटर के दाम पर जा पहुंचा है और यदि यह दरवृध्दि ऐसे ही जारी रहती है, तो पेट्रोल के दाम बहुत जल्द 150 रूपये प्रति लीटर के स्तर को भी छू सकते है. ऐसे में लोगों के लिए और छोटे-मोटे कामों हेतु पेट्रोल पर चलनेवाले दुपहिया वाहनों को बाहर निकालना काफी महंगा सौदा साबित होने लगा है और लोगबाग अब एक बार फिर साईकिल चलाने की ओर मुडने लगे है. जिसकी वजह से अब शहर की सडकों पर साईकिलों की संख्या बढती दिखाई दे रही है.

* कब कितने बढे पेट्रोल व डीजल के दाम
महिना     पेट्रोल    डीजल
जनवरी    2019    75.95   65.92
जनवरी    2020    82.74   72.55
अक्तूबर    2021    90.78    80.19
नवंबर     2021    111.43  94.18
मार्च        2022    115.42  99.70

* सबकुछ होगा महंगा
इंधन दरवृध्दि के परिणाम स्वरूप सभी जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में भी इजाफा होता है. क्योंकि माल ढुलाई की दरें महंगी हो जाती है. पेट्रोल व डीजल के साथ-साथ इस समय खाद्य तेलों की कीमतें भी उछाल भर रही है. वहीं अनाज व किराणा बाजार में भी काफी हद तक तेजी का माहौल देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button