अमरावती

अब दिव्यांगों को मिलेगी 1500 रुपए की मासिक सहायता

विधायक बच्चू कडू के प्रयास रंग लाए

अमरावती/दि.30 – सरकार ने दिव्यांगों को प्रतिमाह दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता मेें 500 रुपए की वृद्धि की है और अब दिव्यांगों को प्रतिमाह 1500 रुपए की वित्तीय सहायता देने का निर्णय हाल ही में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया. इसके साथ ही पूर्व राज्यमंत्री व विधायक बच्चू कडू द्बारा विगत लंबे समय से की जा रही मांग और इस हेतु किए जा रहे प्रयास पूरी तरह से सफल हुए है.
बता दें कि, सामाजिक वित्त सहाय योजनांतर्गत यह मदद दी जाने वाली है. जिससे दिव्यांगों को काफी बडी राहत मिलने वाली है. दिव्यांगों की मासिक वित्त सहायता में वृद्धि करने की मांग विधायक बच्चू कडू ने इससे पहले कई बार उठाई थी. परंतु राज्य में अब तक इस निर्णय का अमल नहीं हुआ था. ऐसे में समूचे राज्य के हजारों दिव्यांगों द्बारा इस फैसले की बेसब्री से प्रतीक्षा की जा रही थी. ऐसे में इस विषय को लेकर दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष व विधायक बच्चू कडू ने राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से सतत संपर्क करते हुए दिव्यांगों की प्रतिमाह सहायता राशि को बढाने हेतु प्रयास जारी रखे थे. जिसके चलते राज्य के दिव्यांगों को प्रतिमाह दी जाने वाली 1,000 रुपए की सहायता राशि को बढाकर 1,500 रुपए करने और इस वृद्धिंगत सहायता राशि को तत्काल वितरीत करने के निर्णय पर अमल करने को राज्य मंत्रिमंडल ने हाल ही में अपनी मंजूरी दी है.

Related Articles

Back to top button