अमरावती

अब जिला अस्पताल की गुल नहीं होगी बिजली

प्रहार संगठना के ठिया आंदोलन का हुआ असर

सीएस ने स्थायी वायरमेन के लिए लिखा पत्र
अमरावती/ दि. 10- जिला सामान्य अस्पताल में बार- बार बिजली गुल हो जाती है. यहां के जनरेटर में या तो डीजल नही होता या फिर स्थायी कर्मचारी न होने के कारण जनरेटर शुरू नहीं किया जाता. जिसके कारण मरीजों का बुरा हाल होता है. यहां स्थायी तौर पर इलेक्ट्रिक वायरमेन कार्यरत किए जाने की मांग को लेकर प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के नेतृत्व में ठिया आंदोलन कर जिला शल्य चिकित्सक को ज्ञापन सौंपा गया. इस पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने लिखित पत्र सावर्जनिक निर्माण काय विद्युत विभाग के कार्यकारी अभियंता के नाम जारी करते हुए स्थायी तौर पर इलेक्ट्रीक वायरमेन दिए जाने का उल्लेख किया है. जिससे अब इर्विन अस्पताल में स्थायी कर्मचारी रहने के कारण बिजली गुल नहीं होगी.
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने जारी किए पत्र में कहा है कि प्रहार जनशक्ति पक्ष के महानगर प्रमुख बंटी रामटेके का इस संदर्भ में ज्ञापन प्राप्त हुआ है. मरीजों के हित को देखते हुए स्थायी तौर पर एक इलेक्ट्रिक वायरमेन कार्यरत कर दिया जाए, जिससे बिजली लाइन से संबंधित कोई भी समस्या निर्माण होती है तो तत्काल हल करने में आसानी होगी. स्थायी कर्मचारी मिलने के कारण यहा के मरीजों को बिजली गुल होने की समस्या से निजात मिलेगी. इस काम को विशेष प्रधानता दी जाए, ऐसा भी जारी पत्र में उल्लेख किया गया है. साथ ही महानगर प्रमुख बंटी रामटेके के प्रयास से तत्काल जनरेटर के लिए 10 हजार रूपए अदा कर डीजल बुलाया गया. प्रहारियों के ठिया आंदोलन को आखिर बडी सफलता मिली.

Back to top button