अमरावती

अब 7 बजे तक खुला रहेगा दवा बाजार

होलसेल दवा व्यापारियों (Drug Dealers) को मिली राहत

अमरावती/दि.26 – अमरावती में लॉकडाउन शुरु होने के चलते सभी तरफ बंद का ऐलान प्रशासन ने किया है. ऐसे में अमरावती जिले के दवा बाजार को भी बंद की चपेट में ले लिया गया था. जिसका समय केवल दोपहर 3 बजे तक निर्धारित था. परंतु इस बात का गंभीरता से लेकर अब शाम 7 बजे तक मार्केट खुला रहने की अनुमति दी गई है. जिसे लेकर होलसेल व्यापारियों ने राहत की सांस ली है.
सोमवार से लगे लॉकडाउन में व्यापारियों को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक जीवनावश्यक वस्तुएं बेचने की अनुमति दी गई थी. जिसमें दवा व्यापारियों का भी समावेश किया गया था. लेकिन अस्पतालों में चलने वाले मेडिकल को छोडकर अन्य मेडिकल व्यवसायियों को व्यापार बंद करने की हिदायत दी गई थी. होलसेल व्यापारियों के लिए दोपहर 3 बजे तक का समय ही रखा गया. ऐसे में बडी मात्रा में रिटेलर होलसेल दुकानों में पहुंचने लगे. निर्धारित समय में यह सारी दवाईयां रिटेलर के साथ बाहर भेजना व्यापारियों के लिए मुश्किल था. जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में दवाईयों की किल्लत सामने आयी. वहीं मेडिकल व्यापारी सुरेश जैन तथा उनके सहयोगियों ने भी पालकमंत्री यशोमती ठाकुर तथा जिलाधिकारी के समक्ष यह मुद्दा रखा है. जिसके कारण अब प्रशासन ने होलसेल व्यापारियों को 7 बजे तक व्यापार करने की अनुमति दी है. जिसका सीधा लाभ शहरवासियों को होगा.

Related Articles

Back to top button