अमरावतीमहाराष्ट्र

अब चुनाव प्रचार की शुरुआत

अमरावती/दि.09– लोकसभा चुनाव के लिए गत 28 मार्च से 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हुई. पश्चात 5 अप्रैल दाखिल नामांकन की जांच हुई है. उसके बाद सोमवार 8 अप्रैल को नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि थी. इस कारण अब लोकसभा चुनाव मैदान में कुल 37 उम्मीदवार कायम है. इसमें से प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवार छोडे तो निर्दलीय उम्मीदवारों को चिन्ह का वितरण भी जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव निर्णय अधिकारी की उपस्थिति में किया गया है. इस कारण अब लोकसभा चुनाव मैदान में रहे उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार अमरावती लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होना शुरु हो गया है.

Back to top button