अमरावती

अब बिजली बिल में एक क्लिक पर मिलेगी 120 रूपये की छूट

बिजली ग्राहकों को अपनानी होगी ‘गो ग्रीन’ सेवा

* अब तक 9 हजार ग्राहक कर चुके सेवा का स्वीकार
अमरावती/दि.3– महावितरण द्वारा पर्यावरण संवर्धन की दृष्टि से ‘गो ग्रीन’ सेवा शुरू की गई है. जिसके तहत कागज पर छपे बिजली के बिल की बजाय विद्युत बिल हेतु ई-मेल व एसएमएस का पर्याय चुननेवाले ग्राहकों को प्रत्येक बिल पर 10 रूपये के हिसाब से पूरे सालभर के दौरान 120 रूपये की छूट दी जायेगी. अब तक अमरावती जिले में 5 हजार 348 तथा परिमंडल में करीब 9 हजार पर्यावरण स्नेही ग्राहकों द्वारा इस ‘गो ग्रीन’ सेवा को स्वीकार किया गया है.

* क्या है ‘गो ग्रीन’ योजना
पर्यावरण का नुकसान टालने हेतु महावितरण द्वारा ‘गो ग्रीन’ योजना शुरू की गई है. जिसमें ग्राहकोें को कागज पर छबे विद्युत बिल देने की बजाय उन्हें उनके बिल की सॉफ्ट कॉपी ई-मेल या एसएमएस के जरिये भेजी जाती है. जिन विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा इस सेवा को स्वीकार करने हेतु अपनी स्वीकृति दर्शाई जाती है उन्हें प्रतिमाह के विद्युत बिल में 10 रूपये की विशेष छूट दी जाती है. यानी ऐसे पर्यावरण स्नेही ग्राहकों द्वारा कागज पर छपे विद्युत बिलों को लेने से मना करते हुए प्रतिवर्ष 120 रूपये की बचत की जाती है.

* जिले में 5,348 ग्राहकों ने स्वीकारी सेवा
अमरावती जिले में ‘गो ग्रीन’ योजना शुरू होने से लेकर अब तक 5 हजार 348 ग्राहकों ने इस योजना का लाभ लिया है. जिसके चलते उन्हें प्रतिमाह 10 रूपये और प्रतिवर्ष 120 रूपये की छूट मिली है.

* कैसे चुने पर्याय
ग्राहकों द्वारा अपने विद्युत बिल पर अंकित ‘जीजीएन’ के पांच अंकी क्रमांक का पंजीयन महावितरण के वेबसाईट की लिंक पर जाकर करना होता है. जिसके बाद इसे लेकर विस्तृत जानकारी वेबसाईट पर ही उपलब्ध करायी जाती है.

पर्यावरण का र्‍हास रूके और कागज का प्रयोग कम हो, इस हेतु ‘गो ग्रीन’ योजना शुरू की गई है. इस योजना का ग्राहकों द्वारा लाभ लेने के लिए महावितरण द्वारा बार-बार आवाहन भी किया जाता है. जिसके चलते जिले में अब तक 5 हजार 348 ग्राहकों द्वारा इस योजना का लाभ लिया जा चुका है.
– दिलीप खानंदे
अधिक्षक अभियंता.

 

 

Related Articles

Back to top button