अमरावतीविदर्भ

अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी मुक्त विद्यापीठ की परीक्षा

यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ में आज से प्रात्यक्षिक व मौखिक परीक्षा

अमरावती/दि.15 – यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ के पदवी पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र की परीक्षा ऑनलाईन तरीके से अक्तूबर माह में ली जायेगी. वहीं गुरूवार 15 सितंबर से 25 सितंबर के दौरान विद्यापीठ द्वारा प्रात्यक्षिक व मौखिक परीक्षा लिये जाने की जानकारी दी गई है.
सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय तथा सरकारी निर्देशानुसार मुक्त विद्यापीठ के परीक्षा मंडल की हाल ही में हुई बैठक में यह बात तय की गई. अंतिम सत्र व अंतिम वर्ष के सभी पाठ्यक्रमोें के विद्यार्थियों की नियमित व अनुशेष अंतर्गतवाली लीखित परीक्षा तथा प्रात्यक्षिक, मौखिक, प्रकल्प, चर्चा सत्र व स्टुडिओ वर्क के आयोजन को मान्यता दी गई है. जिसके अनुसार अंतिम सत्र व अंतिम वर्ष के जिन पाठ्यक्रमों के प्रात्यक्षिक, मौखिक प्रकल्प व चर्चा सत्र इससे पहले नहीं हुए है. ऐसी सभी परीक्षाएं 25 सितंबर तक ऑनलाईन पध्दति से ली जायेगी. जिसके लिए विविध वीडियो कांफ्रेंसिंग ऍप का प्रयोग किया जायेगा.
वहीं अंतिम सत्र व अंतिम वर्ष के सभी पाठ्यक्रमोें के नियमित व बैकलॉग वाले विद्यार्थियों की परीक्षा 5 से 30 अक्तूबर की कालावधि के दौरान ऑनलाईन पध्दति से ली जायेगी. जिसके संदर्भ में स्वतंत्र टाईमटेबल व कार्यपध्दति घोषित की जायेगी. ऐसी जानकारी मुक्त विद्यापीठ द्वारा दी गई है.

ऑनलाईन परीक्षा के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग ऍप का प्रयोग

मुक्त विद्यापीठ के अंतिम सत्र व अंतिम सत्र के लिए जिन पाठ्यक्रमोें के प्रात्यक्षिक, मौखिक, प्रकल्प व चर्चासत्र इससे पहले नहीं हो पाये है, ऐसी सभी परीक्षाएं आगामी 25 सितंबर तक ऑनलाईन पध्दति से ली जायेगी. जिसके लिए विविध वीडियो कांफ्रेंसिंग ऍप का प्रयोग किया जायेगा.
– प्रा. अंबादास मोहिते,
संचालक, विभागीय अभ्यास केंद्र, अमरावती.

Related Articles

Back to top button