अमरावती

अब वाहनों पर फैन्सी प्लेट लगाने पर वसुला जाएगा डेढ़ हजार का जुर्माना

यातायात पुलिस ने जारी किए निर्देश

अमरावती-/दि.27 वाहनों पर अब फैन्सी प्लेट लगाने पर और उस पर यातायात पुलिस की नजर पड़ने पर पहली बार 500 रुपए, दूसरी बार अपराध करने पर 1500 रुपए जुर्माना वसुला जा रहा है. सुधारित यातायात कानून में यह प्रावधान किये जाने के साथ ही शहर आयुक्तालय की दोनों यातायात शाखा द्वारा इसके लिए खास ड्राइव लिया जा रहा है.
वाहनों की नंबर प्लेट सहित वाहनों पर दादा, मामा, पुलिस ऐसा लिखने पर मोटर वाहन कानून के अनुसार ऐसे वाहन धारकों पर पुलिस द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाती है. अनेक लोग वाहनों पर नंबर प्लेट लगाते समय ही दादा,नाना,काका इन नामों सहित पुलिस, पत्रकार, वीआयपी ऐसा भी लिखते थे. लेकिन शासन ने निर्देशित किये गए नंबर के अलावा वाहनों पर कुछ भी लिखना अपराध है. ऐसे वाहन सर्वत्र घुमते दिखाई देते हैं.
नियम के अनुसार वाहनों पर नंबर डालना आवश्यक है. कुछ लोग स्पेशल नंबर लेकर दादा, मामा, काका ऐसा नंबर डालते समय लिखवाते है. साथ ही नंबर प्लेट पर नंबर न डालते हुए पुलिस, पार्टी का चिन्ह डालते हैं. यह अपराध है. यातायात नियमों का पालन न करने वाले वाहन चालकों को ई चालान दिया जाता है. इनमें से कुछ चालान अनपेड भी होते हैं. फॅन्सी नंबर प्लेट धारक ऐसे 600 से अधिक वाहन चालकों ने प्रत्येकी 500 रुपए जुर्माना भरा. वहीं 6 महीने में शहर यातायात शाखा ने फॅन्सी नंबर प्लेट से संबंधित कुल 1284 लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की.

यातायात पुलिस की पैनी नजर
जनवरी से जून इन 6 महीनों में फॅन्सी नंबर प्लेट लगाने वाले 1284 वाहन चालकों पर दंडात्मक कार्रवाई की गई.यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर यातायात शाखा की पैनी नजर है.
-राहुलकुमार आठवले, पुलिस निरीक्षक, यातायात शाखा

Related Articles

Back to top button