अमरावतीमहाराष्ट्र

अब अवैध होर्डिंग्स, फलको के संबंध में पुलिस व मनपा पर रहेगा उच्च न्यायालय का वॉच !

एसीपी व मनपा उपायुक्त की नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्ति

अमरावती/ दि. 15-राज्य भर के अवैध होर्डिंग्स एवं विज्ञापन फलकों के संदर्भ में उच्च न्यायालय ने गंभीरता से दखल लेने के बाद अब मनपा व पुलिस यंत्रणा भी अलर्ट हो गई है. अवैध रूप से होर्डिंग्स अथवा विज्ञापनबाजी करनेवाले बैनर लगाने के मामले में मनपा अथवा नपा के समाज स्थान स्वराज्य संस्था व पुलिस यंत्रणा क्या कारवाई करती है. इस पर शासन की व पर्यायी रूप से उच्च न्यायालय का वॉच रहेगा. जिसके कारण मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे व पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को नोडल अधिकारी की नियुक्ति करके संबंधित सभी यंत्रणा को कार्रवाई करने के आदेश दिए गये हैं.
अनाधिकृत होर्डिंग्स, विज्ञापन फलक, फ्लेक्स के कारण शहर का विद्रुपीकरण हो रहा है तथा इस संबंध में कार्रवाई करने के सर्वोच्च न्यायालय ने आदेश दिए है. किंत फिर भी इस संबंध में राज्य में कहीं भी संबंधितों पर ठोस कार्रवाई अथवा अपराध दर्ज नहीं किए जाने का मुद्दा कुछ माह पूर्व ही मुंबई उच्च न्यायालय में उपस्थित हुआ था. इस मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते समय न्यायालय ने राज्य शासन सहित प्रमुख रूप से सभी मनपा व पुलिस यंत्रणा को भी इस संबंध में जवाब मांगा. जिसके कारण ऐसे अवैध फलको पर तत्काल सख्त कारवाई की जायेगी, ऐसा प्रतिज्ञापत्र भी संबंधित यंत्रणाओं को न्यायालय में दाखिल करना पडा. जिसके कारण अब मनपा के सभी सहायक आयुक्तों की वार्ड ऑफीसर के रूप में नियुक्ति की गई है. उसी प्रकार उनमें समन्वय व नियंत्रण रखने के लिए संबंधित उपायुक्तों की भी नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्ति की गई है. साथ ही पुलिस आयुक्त को भी शिकायत प्राप्त होते ही कार्रवाई करने का आदेश सभी पुलिस निरीक्षकों को दिए गये है. उन पर नियंत्रण रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त जयदत्त भंवर की नियुक्ति की गई है.

Back to top button