अमरावती

अब आरोग्य की कुंडली मोबाइल पर, आभा कार्ड निकालना जरुरी

स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली में बदलाव से हो रही सामान्य मरीजों की सुविधा

अमरावती/दि.4- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) का उद्देश्य देश मेंं डिजिटल स्वास्थ्य को गतिमान करना हैं. यह डिजिटल माध्यम हेल्थ केयर इको सिस्टिम के विभिन्न घटको के बीच रहने वाले अंतर को दूर करने वाला साबित होगा. जिसके चलते स्वास्थ्य सेवा वितरण प्रणाली में प्रवेश कार्यक्षमता परिणामकारता तथा पारदर्शकता को सुधारने हेतु यह संकल्पना चलायी जा रही हैं. जिसके तहत अब केंद्र सरकार ने डिजिटल हेल्थ कार्ड लॉन्च किया हैं. जिसके चलते अब स्वास्थ्य की कुंडली अब मोबाइल पर दिखाई देगी.
आष्युमान भारत डिजिटल मिशन पर पूरे देश में अमल शुरु हो गया हैं. जिसके अंतर्गत आभा डिजिटल कार्ड सभी नागरिकों को दिया जाएगा. जिसमेंं स्वास्थ्य सुविधा के पंजीयन, हेल्थ केयर रजिस्ट्री तथा आभा कार्ड का समावेश रहेगा. आष्युमान भारत आरोग्य खाता क्रमांक यानी आभार क्रं. हासिल करने के बार प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य संबंधी रेकार्ड को डिजिटली जोड दिया जाएगा. मरीज के पंजीयन से इलाज तक की जानकारी पेपरलेस रखने हेतु यह योजना बनाई गई हैं.

क्या हैं आभा
आपका आभा क्रमांक यह ऐच्छिक रुप से तैयार किया गया 14 अंकी क्रमांक है, जिसके जरिए हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य रेकार्ड को डिजिटली जोड सकता और उसमें पहुंच सकता हैं. इस जानकारी को शेयर भी कर सकता हैं.

पुरानी जानकारी को संभालने की जरुरत नहीं
आभा नंबर रहने के कई फायदे हो सकते हैं. जिसमें मरीज के पंजीयन से लेकर इलाज तक पूरी जानकारी पेपरलेस हो सकती हैं. ऐसे में यह जानकारी संबंधित एप में और ऑनलाइन जोड दिए जाने के चलते डॉक्टर के पास जाने पर पुरानी रिपोर्ट साथ लेकर जाने और पुरानी फाइल दिखाने की जरुर नहीं है क्योंकि डिजिटल एप में स्वास्थ्य कुंडली पूरी तरह से उपलब्ध हो जाएगी.

कार्ड पर 14 अंकी क्रमांक
आभा क्रमां 14 अंकी होता हैं. इस क्रमांक को बनाने हेतु आधार कार्ड या ड्राइविंग लायसंस का प्रयोग किया जाए, या फिर कोड स्केन करते हुए स्वास्थ्य विभाग के संबंधित वेबसाइड पर विजिट की जाए, अथवा एप डाउनलोड कर आभा नंबर जनरेट किया जाए.

जिले में 4 लाख 34 हजार लोगों ने निकालेे कार्ड
जिले में कुल 4 लाख 34 हजार 765 आभा कार्ड निकाले जा चुके हैं. इससे संबंधित प्रक्रिया ग्रामीण क्षेत्रों के उपजिला अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रोें में पूर्ण की गई हैं.

कैसे निकाले कार्ड
आष्युमान भारत हेल्थ अकाउंट आभा नंबर तैयार होने के बाद आभा कार्ड प्राप्त किया जा सकता हैं. जिस पर आभा नंबर व मोबाइल नंबर डालने या क्यूआर कोड स्केन करने पर संबंधित हेल्थ कार्ड प्राप्त किया जा सकता हैं.

स्वास्थ्य सेवाओं में हुआ बदलाव
एबीडीएम स्वास्थ्य सेवाओं में कई बदलाव हुए हैं. जिसकी वजह से जांच व रिपोर्ट के बाद चिकित्सा व दवाई सहित शहर में उपलब्ध रहने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं, स्थानीय डॉक्टर व स्थानीय औषधी केंद्र की जानकारी भी डिजिटली हासिल की जा सकती हैं. इसके अलावा दवाईयों की होम डिलेवरी भी हो सकती हैं.

केंद्र सरकार के जरिए आभा हेल्थकार्ड निकाला जा सकता है
जिले में अब तक 4 लाख 34 हजार 765 लोगों ने आभा हेल्थ कार्ड निकाला हैं. यह स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से काफी बेहतर सुविधा हैं.
-डॉ. दिलीप रणमले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी

Related Articles

Back to top button