अमरावतीमुख्य समाचार

अब धीरे-धीरे संभल रहा बाजार

सोना, चांदी, खाद्यतेल व गेहू के दामों में आ रहा उछाल

* 17 दिन से चल रहे रूस-युक्रेन युध्द के बाद संभल रही स्थिति
अमरावती/दि.11– करीब 17 दिन पहले रूस व युक्रेन के बीच युध्द शुरू होते ही अंदेशा जताया गया था कि, अब धीरे-धीरे जीवनावश्यक वस्तुओें के दामों में इजाफा हो सकता है. हालांकि युध्द शुरू होते ही सबसे पहला असर शेअर बाजारों में गिरावट के तौर पर देखा गया, जो अब 17 दिन बाद धीरे-धीरे संभल रहा है. वहीं अब सोने, चांदी, खाद्यतेल व गेहू जैसे जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में इजाफा होना शुरू हो गया है.
बता दें कि, जारी सप्ताह के दौरान 24 कैरेट सोने के दामों में प्रति तोला 3 हजार रूपये की वृध्दि हुई है और 24 कैरेट सोने के दाम बढकर 52 हजार रूपये प्रति तोला के स्तर पर जा पहुंचे है. वही जारी सप्ताह के दौरान चांदी के दामों में 6 हजार रूपये प्रति किलो का उछाल आया है और चांदी अब 70 हजार रूपये प्रति किलो के दर पर जा पहुंची है. इसी तरह 15 दिन पहले 2700 रूपये डिब्बा (15 किलो) के दाम पर बिकनेवाला फल्ली तेल अब 2900 रूपये डिब्बा (15 किलो) के स्तर पर जा पहुंचा है. फल्ली तेल में प्रति डिब्बा 200 रूपये का इजाफा हुआ है. इसी तरह बीते सप्ताह 2575 रूपये डिब्बा (15 किलो) की दर पर बिकनेवाला सोयाबीन तेल अब 2825 रूपये प्रती डिब्बा के दर पर पहुंच गया है. यानी सोयाबीन तेल में प्रति डिब्बा 250 रूपये का इजाफा हुआ है. इसके साथ ही पिछले सप्ताह 2510 रूपये डिब्बा (15 किलो) की दर पर रहनेवाला सनफ्लावर तेल अब 200 रूपये प्रति डिब्बा उछलकर 2710 रूपये प्रति डिब्बा की दर पर जा पहुंचा है. इसके अलावा गेहू की लोकवन प्रजाति में आनेवाले एवरेज लोकवन, बेस्ट लोकवन व सुपर बेस्ट लोकवन की दरों में भी काफी तेजी है. एवरेज लोकवन 2300 रूपये प्रति क्विंटल से बढकर 2600 रूपये, बेस्ट लोकवन 2500 रूपये प्रति क्विंटल से बढकर 2800 रूपये प्रति क्विंटल तथा सुपर लोकवन 2800 रूपये प्रति क्विंटल से बढकर 3100 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर जा पहुंचा है. वही सरबती गेहू 2500 रूपये प्रति क्विंटल से बढकर 2800 रूपये तथा नर्मदा गेहू 3200 रूपये प्रति क्विंटल से बढकर 3600 रूपये प्रति क्विंटल के दाम पर जा पहुंचा है.

Related Articles

Back to top button