अब मेलघाट पहुंची राज्यमंत्री बच्चु कडू की कर्तव्यपूर्ति यात्रा
विधायक राजकुमार पटेल के साथ 8 दिसंबर तक करेंगे मेलघाट दौरा
* अलग-अलग गांवों में रोजाना सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लगेगी ‘राहुटी’
अमरावती/दि.6– हाल ही में अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में जनसमस्याओं को सुनने और हल करने हेतु राज्यमंत्री बच्चु कडू द्वारा कर्तव्यपूर्ति यात्रा निकाली गई थी. वहीं अब मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत चिखलदरा तहसील के विभिन्न गांवों में 5 से 8 दिसंबर तक कर्तव्यपूर्ति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है. इस यात्रा में राज्यमंत्री बच्चु कडू के साथ मेलघाट क्षेत्र के विधायक राजकुमार पटेल भी क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा करते हुए जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे और घंटों का काम मिनटों में निपटाते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को एक ही जगह पर उपस्थित कर जनसमस्याओं को हल किया जा रहा है.
इसके तहत जहां गत रोज 5 दिसंबर को टेंबु्रसोंडा गांव स्थित सरकारी आश्रमशाला स्कूल परिसर में ‘राज्यमंत्री की राहूटी’ सुबह 9 से शाम 4 बजे तक लगायी गई. वहीं आज सोमवार 6 दिसंबर को सलोना स्थित जिला परिषद स्कुल परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके अलावा कल मंगलवार 7 दिसंबर को चुरणी स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कुल परिसर व बुधवार 8 दिसंबर को एकताई स्थित जिला परिषद प्राथमिक स्कुल परिसर में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक राज्यमंत्री बच्चु कडू व विधायक राजकुमार पटेल खुद उपस्थित रहकर जनसमस्याओं की सुनवाई करेंगे और सभी शिकायतों का एक ही दिन में जगह पर निवारण करेंगे. उल्लेखनीय है कि आदिवासी बहुल मेलघाट क्षेत्र में सरकार आपके द्वार उपक्रम का पहली बार आयोजन हो रहा है. जिसके तहत खुद राज्यमंत्री व क्षेत्र के विधायक द्वारा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का दौरा करते हुए जनसमस्याओं की सुनवाई कर रहे है.