अब थाने पर पत्थरबाजी मामले में धरा गया कुख्यात आसिफ पंजा
अक्तूबर माह में नागपुरी गेट थाने पर हुई पत्थरबाजी में था शामिल

अमरावती/दि.27 – शहर पुलिस की अपराध शाखा ने विगत शुक्रवार 21 मार्च की देर रात एक विशेष अभियान चलाते हुए रहमत नगर में रहनेवाले कुख्यात बदमाश आसिफ पंजा (28) को उसके ही घर से धर दबोचा था. यह गिरफ्तारी चांदनी चौक में कुछ माह पहले दो गुटों के बीच हुए झगडे व गोलीबारी मामले को लेकर हुई थी. साथ ही पुलिस ने आसिफ पंजा के पास से एक पिस्तौल व एक चायना चाकू भी जब्त किया था. जिसके बाद आसिफ पंजा को पुलिस कस्टडी रिमांड में भेजा गया. इसी दौरान यह जानकारी सामने आई कि, विगत 4 अक्तूबर 2024 की रात नागपुरी गेट पुलिस थाने पर हुई पत्थरबाजी के मामले में भी आसिफ पंजा शामिल था. जिसे नागपुरी गेट पुलिस ने नामजद भी कर रखा है. ऐसे में पीसीआर की अवधि के खत्म होते ही अब आसिफ पंजा को नागपुरी गेट पुलिस ने थाने पर पत्थरबाजी के मामले में गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, कुख्यात बदमाश रहनेवाले आसिफ पंजा के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में ही कई संगीन अपराधिक मामले दर्ज है और रिकॉर्डधारी बदमाश होने के नाते पुलिस द्वारा आसिफ पंजा पर हमेशा नजर रखी जाती है. परंतु आसिफ पंजा विगत लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार चल रहा था. ऐसे में विगत शुक्रवार की रात अपराध शाखा ने विशेष अभियान चलाकर आसिफ पंजा को गिरफ्तार किया था. जिसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य कई सनसनीखेज मामले दर्ज रहने की बात पुलिस द्वारा कही गई है. साथ ही अब यह जानकारी भी सामने आई है कि, विगत अक्तूबर माह में नागपुरी गेट पुलिस थाने पर घटित पत्थरबाजी के मामले में भी आसिफ पंजा शामिल था. इसके चलते अब आसिफ पंजा को नागपुरी गेट पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है.