अमरावती

अब विदर्भ का संतरा सीधे पहुंचेगा बंगलादेश

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने की रेलवे अधिकारियों के साथ चर्चा

  • विशेष किसान रेल के लिए रोडमैप बनाने के दिए आदेश

    नागपुर प्रतिनिधि/दि.१५ – विदर्भ का संतरा अब सीधे किसान रेल के जरिए बंगलादेश निर्यात किया जाएगा. इस विषय में केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने रेलवे विभाग से चर्चा की और रविवार को गडकरी द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर मध्यरेलवे के डीआरएम सोमेश कुमार, डीसीएम कृष्णा पाटील व अन्य अधिकारियों ने प्रस्ताव मंजूर किए जाने के लिए अपनी सहमती दर्शायी.
    विदर्भ से हर साल लगभग ढाई लाख टन संतरा बंगलादेश निर्यात किया जाता है. रेलवे सुविघा उपलब्ध न होने की वजह से सडक मार्ग से संतरा भिजवाया जाता है. जिसमें करीब ७२ घंटे का समय लगता है. किसान रेल से ३६ घंटे में ही बंगलादेश के बाजारों में विदर्भ का संतरा उपलब्ध हो सकेगा. इस तरह से समय और खर्च दोनो की ही बचत होगी. साथ ही माल जल्दी पहुंच जाने से माल भी फ्रैश रहेगा. जल्द ही किसान रेल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जाएगी और रोडमैप तैयार किया जाएगा.

    विशेष किसान रेल में होगी ४६० टन की क्षमता
    मध्य रेलवे के डीआरएम सोमेश कुमार ने बताया कि विशेष किसान रेल में ४०० टन की क्षमता होगी और उसमें २० बोगियां लगायी जाएगी. इसके लिए रोडमैप बनाने को कहा गया है. इस विशेष किसान रेल से नागपुर, वरुड, काटोल, नरखेड इन रेलवे स्टोशनों से किसान बंगलादेश संतरा भेज सकेगें. इस योजना के अनुसार विशेष वेबसाइड तैयार कर किसानों को बुकिंग की जानकारी दी जाएगी. दिल्ली, मुंबई, बंगलुरु, जयपुर इन महानगरो कें लिए भी विशेष किसान रेल चलाने को कहा गया है.

Related Articles

Back to top button