अब पुलिस की अनुमति से ही आयोजीत होेंगे धरना प्रदर्शन, क्रीडा स्पर्धाएं व सम्मेलन
शहर पुलिस ने जारी किया आदेश

* आयोजकों को हर तरह की जिम्मेदारी भी उठानी होगी
अमरावती/दि.24- शहर के मौजूदा हालात को देखते हुए शहर पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने एक नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि, अब पुलिस की लिखीत अनुमति के बिना किसी भी तरह के मोर्चे, जुलुस, सम्मेलन, धरना प्रदर्शन, आंदोलन, शोभायात्रा, धार्मिक रैली व रास्ता रोको आंदोलन, क्रीडा स्पर्धा, पुस्तक प्रदर्शनी, रंगभूमि विषयक प्रयोग तथा प्रदर्शनी व सेल सहित तमाम सामूहिक व सार्वजनिक आयोजनों पर पाबंदी लगायी गई है. साथ ही इस तरह के तमाम आयोजनों के लिए आयोजकों को निर्धारित नियमों व शर्तों के अधीन रहकर पुलिस आयुक्तालय की विशेष शाखा में आवेदन करना होगा. साथ ही संबंधित महकमों से ना-हरकत प्रमाणपत्र भी प्राप्त करना होगा. इसके अलावा ऐसे आयोजनों के दौरान होनेवाली किसी भी तरह की गडबडी के संदर्भ में तमाम जिम्मेदारी भी उठानी होगी. इसके आधार पर पुलिस आयुक्तालय से लिखीत अनुमति मिलने के बाद ही ऐसे आयोजन आयोजीत किये जा सकेंगे.