अमरावतीफोटोमुख्य समाचार

अब जुताई का दौर शुरु

अमरावती – विगत जुलाई माह में झमाझम बारिश का दौर शुरु होते ही किसानों ने अपने खेतों में खरीफ फसलों की बुआई कर ली थी. एक माह पश्चात लगभग सभी खेतों में नई फसलों के कोंपले निकल आए है. ऐसे में फसलों की क्यारियों के बीच उग आने वाली घास को हटाने के लिए अब किसानों द्बारा खेतों में जुताई यानि डवरणी का काम किया जा रहा है.

Back to top button