अमरावती

अब राशनकार्ड धारक अपनी पसंद की राशन दूकान चुन सकते है

11 हजार 987 कार्डधारकों ने लिया योजना का लाभ

अमरावती/दि.9 – सरकारी राशन दूकानों से अनाज नहीं मिलने की शिकायतें कई बार सामने आती है. लेकिन अब तक राशनकार्ड धारकों के पास उसी दूकान के अलावा किसी अन्य दूकान से राशन प्राप्त करने का पर्याय उपलब्ध नहीं था. जिसकी वजह से उन्हें राशन दूकानदार की मनमानी सहन करते हुए वहीं से अनाज लेना पडता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि ग्राहक अब अपनी पसंद के अनुरूप राशन दूकान बदल सकेंगे. प्रशास ने अब ग्राहकों को पोर्टेबिलीटी का पर्याय उपलब्ध कराया है. जिसका लाभ अमरावती जिले में करीब 19 हजार 987 कार्डधारकों द्वारा लिया गया है.
बता दें कि, प्राधान्य गुट, अंत्योदय अन्न योजना तथा एपीएल किसान राशन कार्डधारक लाभार्थियों को सरकारी राशन दूकानों से प्रतिमाह सरकारी सस्ता अनाज उपलब्ध कराया जाता है. जिसके लिए प्रत्येक लाभार्थी को अनाज प्राप्त करने हेतु निश्चित राशन दुकान तय करते हुए आवंटित की गई है. किंतु कई बार राशनकार्ड धारक उन्हें आवंटित राशन दुकानों में समय पर धान्य उपलब्ध नहीं होने और राशन दुकानदार का अपने साथ व्यवहार ठीक नहीं रहने को लेकर शिकायत दर्ज कराया करते थे. किंतु इसके बावजूद उनके पास उसी दुकान से राशन प्राप्त करने के अलावा अन्य कोई दूसरा पर्याय नहीं था. लेकिन अब प्रशासन द्वारा पोर्टेबिलीटी का पर्याय उपलब्ध करा दिया गया है. जिसके चलते अब राशनकार्ड धारक अपनी सुविधा व पसंद के हिसाब से अपने लिये राशन दूकान तय कर सकेंगे.
बता देें कि, अमरावती जिले में प्राधान्य गुट, अंत्योदय अन्न योजना तथा एपीएल किसान कार्ड के तहत 5 लाख 48 हजार 848 लाभार्थियों को प्रति माह सरकारी अनाज वितरित किया जाता है. जिसमें से अब तक 19 हजार 987 कार्डधारकोें ने पोर्टेबिलीटी सुविधा का लाभ लिया है. इस आशय की जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल टाकसाले ने बताया कि, कुछ राशनकार्ड धारकों द्वारा राशन दुकानों के संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिनकी जांच करते हुए 23 दुकानों के लाईसेन्स रद्द किये गये. साथ ही उनसे दंड भी वसूल किया गया. उन्होंने बताया कि, माल में हेराफेरी और अनाज की गुणवत्ता कम रहने जैसी शिकायतों के साथ ही इन दिनों पोर्टेबिलीटी व बायोमेट्रिक को लेकर भी कई तरह की समस्याएं देखी जा रही है. जिन्हें दूर करने का प्रयास किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button