अब 13 महिलाओं के हाथ पुलिस जीप का स्टेअरिंग
‘खाकी’ से मिली ड्रायविंग की ‘डेअरिंग’
अमरावती/दि.1 – पुलिस महकमें के वाहनों का स्टेअरिंग अब महिलाओं के हाथ में आ गया है. अमरावती जिले में 13 महिलाएं अब वाहन चालक के तौर पर जिला पुलिस दल के मोटर वाहन विभाग में नियुक्त हुई है. शहर पुलिस मुख्यालय में 4 तथा ग्रामीण पुलिस दल में 9 महिला कर्मचारियों का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है तथा अब यह महिलाएं पुलिस दल में पुलिस के वाहन चालक के तौर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालती दिखाई दे रही है. उल्लेखनीय है कि, अब तक पुलिस महकमें ने वाहन चालक के तौर पर पुरुष पुलिस कर्मी ही दिखाई देते थे और अब पहली बार पुलिस वाहनों की ड्राइविंग सीट पर खाकी वर्दी पहनी महिला पुलिस कर्मी स्टेअरिंग संभालती दिखाई देगी.
पुलिस महकमें में पुलिस वाहन चालक के तौर पर अपना जिम्मा संभालने के लिए तैयार महिला पुलिस कर्मियों के मुताबिक पहली बार स्टेअरिंग संभालते समय उन्हें थोडी चिंता महसूस हुई थी. लेकिन ट्रेनिंग के बाद सभी डर व चिंता दूर हो गये है. साथ ही अब वे भारी एवं हलके वाहन सहज तरीके से चला रही है. इसके साथ ही इन महिला पुलिस कर्मियों ने यह भी कहा कि, हर एक व्यक्ति के नशीब में वर्दी धारण करना नहीं होता, ऐसे में उन्हें खाकी वर्दी पहनने का मौका मिला है, इस बात का उन्हें अभिमान भी है. साथ ही अब वे पुरुष कर्मियों के साथ कंधे से कंधा लगाकर पुलिस वाहनों का स्टेअरिंग संभालने के लिए भी पूरी तरह से तैयार है.