अमरावती

शिवभोजन केंद्र पर अब सीसीटीवी की तीसरी आंख

शासन का नियोजन : गैर प्रकारों को रोकने हेतु निर्णय

अमरावती/दि.31 – राज्य के शिवभोजन केंद्र पर बढ़ती शिकायतों व अनियमितता रोकने के लिए सभी शिवभोजन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति विभाग ने दिए हैं. शिवभोजन केंद्र का देयक देते समय भी सीसीटीवी की पड़ताल नियमित की जाएगी.
राज्य के गरीब, किसान, मजदूर व विद्यार्थी भूखे न रहे, इसके लिए महाविकास आघाड़ी सरकार ने शिवभोजन योजना शुरु की है. कुछ स्थानों पर इस योजना में गैर प्रकार होने की शिकायतें थी. इसलिए शिवभोजन केंद्रों में सीसीटीवी लगाने बाबत निर्देश दिए गए. इसलिए संपूर्ण शिवभोजन केंद्र की जगह दिखाई देगी, ऐसे तरीके से सीसीटीवी यंत्रणा शिवभोजन केंद्र में बिठाई जाये या अधिक सीसीटीवी कॅमेरे लगाना आवश्यक होगा. इससे संपूर्ण शिवभोजन केंद्र दिखाई देगा. इस बात की दखल लेनी पड़ेगी. शिवभोजन केंद्र चालक ने शिवभोजन वितरण के विहित कालावधि के कम से कम विगत 30 दिनों के प्रक्षेपण की जांच के लिए उपलब्ध रहेगा इस बात की दखल लेनी पड़ेगी.
शिवभोजन केंद्र के स्थान पर बिजली आपूर्ति खंडित होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए पर्यायी व्यवस्था करना आवश्यक होगा. शिवभोजन केंद्र का देयर अदा करने समय शिवभोजन केंद्र बाबत कुछ शिकायतें प्राप्त होने पर, अनियमितता पायी जाने पर शिवभोजन केंद्र के प्रक्षेपण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. राज्य के सभी शिवभोजन केंद्रों में 31 जनवरी 2022 तक सीसीटीवी यंत्रणा बिठाने के लिए अवधि दी गई है. इस बात को अमल मेें लाना अनिवार्य किया गया है.

जिले में 27 शिवभोजन केंद्र

जिले में 27 शिवभोजन केंद्र हैं. इनमें अमरावती शहर में 8 तो ग्रामीण भाग में दर्यापुर में 20,अचलपुर 2, नांदगांव खंडेश्वर 2, तिवसा 1, धारणी 1, चांदूर बाजार 2, चांदूर रेल्वे 1, भातकुली 2, अंजनगांव सुर्जी 1, धामणगांव रेल्वे 2 चिखलदरा 1, वरुड 1 और मोर्शी 1 इस तरह शिवभोजन केंद्र हैं.

मिलने वाला मेनु

शिवभोजन केंध्र की एक थाली में 2 चपाती, 30ग्राम सब्जी एक कटोरी, 100 ग्राम,दाल एक कटोरी 100 ग्राम, चावल 150 ग्राम, सि तरह मेनू दिया जाता है. इसके लिए 10 रुपए लिये जाते हैं.

Related Articles

Back to top button