अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब दोपहर के समय बंद रखे जाएंगे ट्रैफिक सिग्नल

तेज धूप व भीषण गर्मी के चलते लिया गया निर्णय

* ट्रैफिक एसीपी ने मनपा आयुक्त के नाम भेजा पत्र
अमरावती/दि.22 – इस समय तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सीअस के बीच चल रहा है और आसमान से सूरज भी मानों आग उगल रहा है. ऐसे में लोगबाग कोई बहुत जरुरी काम होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलते है. परंतु इन दिनों शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाए गए ट्रैफिक सिग्नलों के चलते नागरिकों को रेड सिग्नल रहने पर खुले आसमान के नीचे सडक पर खडे रहना पडता है. जिससे लोगों को काफी हद तक परेशानी व दिक्कत का सामना करना पड रहा है. इसे लेकर लगतार मिल रही शिकायतों को देखते हुए शहर यातायात पुलिस विभाग के सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय द्वारा मनपा आयुक्त के नाम ज्ञापन जारी कर दोपहर 1 से 5 बजे के दौरान यातायात सिग्नलों को बंद रखने की बात कही गई है.
ट्रैफिक एसीपी कार्यालय की ओर से जारी पत्र के मुताबिक इस समय जिस तरह की भीषण गर्मी पड रही है, उसे देखते हुए ट्रैफिक सिग्नल पर खुले आसमान के नीचे खडे रहनेवाले वाहन चालकों को उष्माघात होने व लू लगने की तकलीफ हो सकती है. ऐसे में बेहद जरुरी हो चला है कि, शहर में लगातार बढते तापमान को ध्यान में रखते हुए गर्मी का असर कम होने तक दोपहर के समय शहर में यातायात नियंत्रक व्यवस्था को बंद रखा जाए. क्योंकि दोपहर के समय वैसे भी शहर की सडकों पर वाहनों की कोई विशेष भीडभाड भी नहीं रहती.
शहर यातायात पुलिस विभाग द्वारा लिए गए इस निर्णय को अमरावती शहरवासियों के लिए काफी राहतवाला फैसला माना जा रहा है. क्योंकि यातायात अनुशासन के नाम पर पूरा दिन ट्रैफिक सिग्नल शुरु रखे जाने के चलते शहरवासियों को काफी समस्याओं व दिक्कतों का सामना करना पड रहा था. इन दिनों अमरावती शहर में विगत तीन दिनों से तापमान में जबरदस्त वृद्धि हो रही है तथा दोपहर के वक्त तापमान 44 डिग्री सेल्सीअस के आसपास पहुंच रहा है. इसके चलते दोपहर के वक्त धूप के जमकर चटके लग रहे है. ऐसे समय धूप में निकलना और दुपहिया वाहन पर यात्रा करना लगभग असंभव होने लगा है. परंतु इसके बावजूद शहर में ट्रैफिक डिसीप्लिन के नाम पर चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नलों को दिनभर शुरु रखा जा रहा है और ट्रैफिक सिग्नल पर रेड सिग्नल रहनेवाली स्थिति में वाहन चालकों को भीषण धूप व तेज गर्मी के बीच सिग्नल के ग्रीन होने तक एक से डेढ मिनट खुले आसमान के नीचे खडे रहना पड रहा है. इन दिनों किसी बेहद महत्वपूर्ण काम के बिना कोई भी व्यक्ति दोपहर के वक्त धूप में बाहर नहीं निकलता. जिसके चलते दिनभर के दौरान सडकों पर भीडभाड वैसे ही काफी कम रहती है. हकिकत में कहीं पर भी ट्रैफिक जाम न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए शहर के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाए गए है. जिन्हें भीडभाड वाले समय पर एक्टीव रखा जाना चाहिए. परंतु इस समय शहर में यातायात अनुशासन के नाम पर सुबह से लेकर रात तक पूरा दिन ट्रैफिक सिग्नल शुरु रहते है. जिसके चलते दोपहर 12 से शाम 5 बजे के दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक सिग्नल पर खुले आसमान के नीचे एक से डेढ मिनट खडे रहना पडता है. इस समय के दौरान दुपहिया वाहन चालकों की स्थिति भट्टी में तपने जैसी हो जाती है. ऐसे में ट्रैफिक डिसीप्लिन के नाम पर दुपहिया वाहन चालकों को हो रही तकलीफों की ओर यातायात विभाग के पुलिस अधिकारियों सहित पुलिस अधिकारियों द्वारा ध्यान दिया जाना बेहद जरुरी हो चला था.
* इन चौराहों पर नहीं छांव की व्यवस्था
शहर के कुछ चौराहों पर तो छांव की व्यवस्था है. जिसके चलते धूप की तीव्रता का एहसास नहीं होता, परंतु पंचवटी चौक, शेगांव नाका, गर्ल्स हाईस्कूल चौक व शिवटेकडी चौक जैसे चौराहों पर छांव की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते ट्रैफिक सिग्नल के रेड रहने पर वाहन चालकों को खुले आसमान के नीचे तेज धूप में तपते हुए खडे रहना पडता है.
* कई शहरों में दोपहर के वक्त बंद रहते है ट्रैफिक सिग्न
इस समय अमरावती शहर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सीअस के स्तर पर जा पहुंचा है. परंतु इसके बावजूद ट्रैफिक सिग्नल पूरा दिन शुरु रहते है. जबकि जलगांव जैसे शहर में तापमान के 41 डिग्री सेल्सीअस पर पहुंचते ही दोपहर 12 से शाम 5 बजे के दौरान सिग्नल बंद करने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में इस निर्णय को अमरावती में भी अमल क्यों नहीं किया जाता, यह सवाल नागरिकों द्वारा पूछा जा रहा था. जिसे ध्यान में रखते हुए अब अमरावती शहर में भी तेज धूप के समय दोपहर के वक्त ट्रैफिक सिग्नल बंद रखे जाएंगे.
* ट्रैफिक सिपाही रहते है गायब
दोपहर के वक्त किसी भी चौक-चौराहे पर एक भी यातायात पुलिस सिपाही दिखाई नहीं देता. लेकिन ट्रैफिक सिग्नल शुरु रहते है. यह देखकर कई वाहन चालक धूप में रुकने की बजाए सिग्नल तोडकर निकल जाते है. जिसकी वजह से कई बार सडक हादसा घटित होने की संभावना भी रहती है. वहीं जो वाहन चालक अनुशासन का पालन करते है, उन्हें धूप के चटकों की सजा भुगतनी पडती है.
* जहां जरुरत, वहां ध्यान नहीं
एक ओर तो यातायात अनुशासन के नाम पर दोपहर के समय तेज धूप के दौरान भीडभाडवाल समय नहीं रहने पर भी शहर के कई चौक-चौराहों पर यातायात सिग्नलों को शुरु रखा जाता है. वहीं दूसरी और दीपक चौक, मालवीय चौक व जयस्तंभ चौक सहित अन्य कई स्थानों पर शाम के वक्त अच्छी-खासी भीडभाड होकर ट्रैफिक जाम वाली स्थिति बनती है. जहां पर यातायात अनुशासन का पालन करवाना बेहद जरुरी भी है. परंतु ऐसे स्थानों पर यातयात पुलिस का कोई ध्यान नहीं रहता, यह भी अपने आप में एक हकिकत है.

Back to top button