अमरावतीमहाराष्ट्र

अब इलेक्ट्रीक वाहनों को लेकर बढ रहा रुझान

अन्य वाहनों की खरीदी को दुय्यम स्थान

अमरावती/दि.7– इन दिनों इंधन के बढते दामों की वजह से सर्वसामान्य नागरिकों द्वारा इलेक्ट्रीक वाहनों की खरीदी को पसंद किया जा रहा है. साथ ही साथ नागरिकों में पेट्रोल व डीजल से चलनेवाले वाहनों की वजह से होनेवाले प्रदूषण व पर्यावरण को होनेवाले नुकसान के संदर्भ में जागरुकता भी बढ रही है. इस वजह से भी लोगबाग इलेक्ट्रीक वाहनों को खरीदना पसंद कर रहे है. ऐसे में पेट्रोल व डीजल जैसे इंधनों से चलनेवाले वाहनों की खरीदी को अब दुय्यम स्थान मिल रहा है.
उल्लेखनीय है कि, पेट्रोल, डीजल व सीएनजी चलित वाहनों का वाहन धारकों को अच्छा-खासा अनुभव आ चुका है. साथ ही इंधन की बढती कीमतों के चलते ऐसे वाहनधारकों की जेब पर भी अच्छा-खासा बोझ पडता है. ऐसे में अब लोगों ने बेहद कम लागत में चलनेवाले इलेक्ट्रीक वाहनों को खरीदने की ओर रुझान दिखाना शुरु कर दिया है. इलेक्ट्रीक वाहनों की निर्मिती की तुलना में मांग के अचानक बढ जाने के चलते इस समय बाजार में इलेक्ट्रीक वाहनों की काफी हद तक किल्लत भी पैदा हो गई है.

* 45 हजार से डेढ लाख की कीमत तक वाहन उपलब्ध
इस समय बाजार में 45 हजार रुपयों से लेकर डेढ लाख रुपए की कीमत तक इलेक्ट्रीक वाहन उपलब्ध है. इन वाहनों के लिए अपनी क्षमता के अनुसार प्रत्येक ग्राहक अपनी पसंद के अनुरुप बुकिंग करते है और गुढीपाडवा एवं अक्षय तृतीया जैसे पर्वों पर इलेक्ट्रीक वाहनों की विक्री अच्छी-खासी बढ गई है. त्यौहारों के समय विभिन्न वाहन उत्पादक कंपनियों ने इलेक्ट्रीक वाहनो पर 7 से 10 हजार रुपए तक डिस्काउंट भी घोषित किया था. जिसका ग्राहकों ने अच्छा खासा फायदा भी उठाया. जिसके चलते गुढीपाडवा व अक्षय तृतीय के पर्व पर जिले में इलेक्ट्रीक वाहनों की अच्छी-खासी विक्री भी हुई.

* ई-मालवाहक वाहनों की विक्री भी बढी
बाजार में इलेक्ट्रॉनिक पद्धति वाले मालवाहक वाहन भी विक्री हेतु उपलब्ध है. जिनमें इंधन पर चलनेवाले मालवाहक वाहनों की तुलना में खर्च कम होता है. जिसके चलते इलेक्ट्रॉनिक मालवाहक वाहनों की खरीदी को अच्छा-खासा पसंद किया जा रहा है.

Back to top button