अमरावती

अब मतदाता सूची होगी ‘एक्यूरेट’

100 वर्ष की आयु पार वाले 1,667 मतदाताओं की होगी जांच

वरिष्ठ आयु गुट वाले मतदाताओं का निर्वाचन विभाग करेगा सर्वेक्षण
अमरावती/दि.5 – लोकसभा, विधानसभा व स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के आगामी चुनाव की तैयारी निर्वाचन आयोग द्बारा शुुरु कर दी गई है. जिसके तहत मतदाता सूची को अद्यावत यानि अपडेट करने के साथ-साथ अचूक यानि एक्यूरेट करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके तहत वर्ष 2023 की मतदाता सूची में नाम शामिल रहने वाले 80 वर्ष से अधिक आयु गुट के मतदाताओं का विशेष तौर पर सर्वेक्षण किया जा रहा है. 4 मई 2023 की जानकारी के मुताबिक जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 23 लाख 87 हजार 315 मतदाता है. जिसमें से शतायूषी यानि 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं की संख्या 1 हजार 667 है. इसके साथ ही 80 से 89 वर्ष आयु गुट में 66,124 तथा 90 से 99 वर्ष आयु गुट में 15,221 मतदाता शामिल है. जिन्हें लेकर निर्वाचन विभाग द्बारा विशेष सर्वेक्षण किया जाएगा.
बता दें कि, राज्य में अगले वर्ष लोकसभा, विधानसभा के चुनाव होने जा रहे है. जिसे देखते हुए केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्बारा मतदाता सूचियों को अपडेट किया जा रहा है. साथ ही जारी वर्ष के दौरान राज्य में महानगरपालिका, नगरपालिका, जिला परिषद व पंचायत समिति जैसे स्थानीय स्वायत्त निकायों का भी चुनाव होना है. जिसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्बारा भी मतदाता सूचियों को अपडेट करने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते जिला निर्वाचन विभाग ने तहसील निर्वाचन विभाग के सहयोग से विधानसभा निहाय मतदाता सूचियों की जांच पडताल करने का काम शुरु किया है. जिसके तहत जिले में 80 वर्ष से अधिक आयु रहने वाले सभी मतदाताओं का निर्वाचन विभाग के कर्मचारियों द्बारा सर्वेक्षण कराया जा रहा है.
ज्ञात रहे कि, जिले में कुल 23 लाख 87 हजार 315 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकृत है. जिनमें 12 लाख 31 हजार 177 पुरुष, 11 लाख 56 हजार 56 महिला तथा 82 तृतीयपंथी मतदाताओं का समावेश है.
* वरिष्ठ आयु गुट में मतदाता संख्या
आयु गुट मतदाता संख्या
80 से 89 वर्ष 66,124
90 से 99 वर्ष 15,221
100 वर्ष से अधिक 1,667
* विधानसभा निहाय शतायूषी मतदाता
बडनेरा – 423
अमरावती – 345
तिवसा – 251
मोर्शी – 180
दर्यापुर – 154
धामणगांव रेल्वे – 139
मेलघाट – 106
अचलपुर – 69

Back to top button