अमरावती

अब कोरोना में विधवा हुई महिलाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

महिला बालकल्याण समिति सभापती माधुरी ठाकरे का निर्णय

अमरावती/दि.4– कोरोना में अनेक परिवारों का काफी नुकसान हुआ है. इन दो वर्षों में अनेक परिवारों के परिवार प्रमुखों की कोरोना के कारण आपातकालीन मृत्यु होने से परिवार पर बड़ा आघात हुआ है. उन्हें आधार के रुप में अमरावती महानगरपालिका की महिला बाल कल्याण समिति सभापती माधुरी ठाकरे ने महिलाओं को आर्थिक सहायता के रुप में 10 हजार रुपए उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है.
इसमें 50 वर्ष से कम आयु की महिलाओं के पति की मृत्यु कोरोना से होने व उनके बच्चों की उम्र 20 वर्ष से कम है, ऐसी महिलाओं को मदद के रुप में 10 हजार रुपए आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने का निर्णय महिला बालकल्याण समिति सभापती माधुरी ठाकरे, महिला बालकल्याण अधिकारी नरेन्द्र वानखडे व समिति सदस्य के प्रयासों से पूर्ण हो रहा है. जल्द ही इस बारे में प्रशासकीय मंजूरी मिलने के बाद यह निधि वितरित की जाएगी.
अमरावती शहर में करीबन 576 मरीजों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है. जिनमें करीबन 460 ऐसे परिवार है, जिनमें महिला विधवा हुई है. इनमें 100 से अधिक महिलाओं की उम्र 50 वर्ष से कम है, इसलिए मनपा क्षेत्र की करीबन 100 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा

Back to top button