अब राशन की चोरी व कालाबाजारी हुई मुश्किल
किसी और को राशन देने पर भी कार्डधारक के मोबाइल पर आएगा मैसेज
* जिले में 5.71 लाख में से 2.67 लाख राशन कार्ड हुए मोबाइल से लिंक
अमरावती/दि.07– राशन कार्ड पर अनाज तय प्रमाण में मिल रहा है अथवा नहीं, इसकी जानकारी कई बार लाभार्थियों को नहीं होती. साथ ही कई बार किसी एक व्यक्ति के हिस्से का अनाज किसी अन्य को दे दिया जाता है और नापतोल में भी कई बार गडबडी होने की शिकायते मिलती है. लेकिन अब ऐसा करना काफी मुश्किल होगा. क्योंकि लाभार्थी के लिए कितने अनाज का कोटा तय हुआ है और उसमें हकीकत में कितना अनाज लिया है. इसका संदेश देने हेतु प्रत्येक राशन कार्ड के साथ मोबाइल को लिंक किया गया है. जिसके यदि राशन कार्ड धारक के नाम पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा राशन उठाया जाता है, तो भी उसका संदेश संबंधित राशन कार्ड धारक के मोबाइल पर प्राप्त होगा और इससे राशन की चोरी पकडी जा सकेगी.
जिले में 5 लाख 71 हजार 228 राशन कार्डधारक है. जिसमें से 2 लाख 67 हजार 123 कार्ड धारकों ने अपने मोबाइल क्रमांक को आधार कार्ड के साथ लिंक किया है, जो राशन कार्ड के साथ भी जुड गया है. ऐसे में अब इन राशन कार्ड धारकों द्वारा जब भी राशन दुकान से राशन उठाया जाएगा, तो उनके मोबाइल पर तुरंत ही मैसेज प्राप्त होगा. साथ ही यदि उनके नाम पर राशन दुकानदार द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को भी राशन दिया जाता है, तो भी संबंधित राशन कार्ड धारक के मोबाइल पर मैसेज आएगा. इसके अलावा अब नापतोल में भी किसी तरह की कोई गडबडी नहीं हो सकेगी. क्योंकि संबंधित राशन कार्डधारक के नाम पर कितने अनाज का कोटा तय किया गया है और उसे राशन दुकान से कितना अनाज दिया गया है, इसकी जानकारी भी राशन कार्डधारक के मोबाइल पर भेजे जाने वाले संदेश में दी जाएगी. इसके चलते आपूर्ति विभाग को मिलने वाली शिकायतों की संख्या घटेगी.
बता दें कि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के जरिए नागरिकों को सरकारी राशन की आपूर्ति की जाती है. अनाज वितरण में अधिक पारदर्शकता आये. इस हेतु राज्य सरकार द्वारा कई उपययोजनाओं को शुरु किया गया है. राशन कार्ड को मोबाइल से जोडना भी इसका ही एक हिस्सा है.
* जिले में 2.67 लाख राशन कार्ड से जुडे मोबाइल
जिले में अब तक 2 लाख 67 हजार 123 राशन कार्डधारकों के मोबाइल क्रमांक को राशन कार्ड के साथ जोडा गया है. जिसके तहत अंजनगांव सुर्जी तहसील में सर्वाधिक 38,954 तथा चिखलदरा तहसील में सबसे कम 7771 लाभार्थियों की लिंकिंग हुई है.
* मोबाइल लिंक करने क्या करें?
अमरावती जिले में अब भी 50 फीसद आधार कार्ड की राशन कार्ड के साथ लिंकिंग नहीं हुई है. ऐसे में संबंधित राशन कार्डधारकों द्वारा अपना मोबाइल क्रमांक दुकानदारों के पास देना आवश्यक है और फिर उनके जरिए मोबाइल क्रमांक को राशन कार्ड के साथ जोडना जरुरी है.
सरकारी राशन दुकानों से धान्य वितरण की प्रक्रिया पारदर्शक तरीके से चलाई जाती है. अब तक 2 लाख 67 हजार 123 राशन कार्डधारकों द्वारा अपने मोबाइल क्रमांक को राशन कार्ड के साथ लिंक किया जा चुका है. जिसके चलते उन्हें धान्य वितरण का एसएमएस प्राप्त होता है.
– प्रज्वल पाथरे,
सहायक डीएसओ.
* तहसीलनिहाय आंकडे
तहसील कुल कार्डधारक मोबाइल लिंक कार्डधारक
अमरावती 77,877 38,954
अमरावती 31,129 17,801
अचलपुर 62,109 28,454
अंजनगांव 31,415 15,293
चांदूर बाजार 46,809 17,134
चांदूर रेल्वे 22,786 9,073
दर्यापुर 36,972 13,449
चिखलदरा 30,064 77,71
धामणगांव 29,816 11,836
धारणी 42,510 18,424
मोर्शी 37,476 21,261
नांदगांव खंडे 29,446 11,914
भातकुली 24,521 16,258
तिवसा 21,699 9,643
वरुड 46,599 29,856
कुल 5,71,228 2,67,123