अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

विदर्भ में अब जीएसटी के चार डिविजन

15 जुलाई से होगा अमल

* ऑडिट विभाग भी नागपुर में
अमरावती/दि.21- केंद्र व राज्य सरकार की तिजोरी में भारी भरकम राजस्व देने वाले जीएसटी के विदर्भ में अब चार डिविजन बनाए जा रहे है. अब तक राज्य जीएसटी के नागपुर और अमरावती में डिविजन कार्यरत थे. वित्त विभाग की अधिसूचना के अनुसार अब नागपुर शहर के लिए नागपुर-1, गोंदिया-भंडारा व ग्रामीण नागपुर के लिए नागपुर-2 और यवतमाल, गढचिरोली, चंद्रपुर व वर्धा के लिए चंद्रपुर डिविजन का सृजन किया जा रहा है. अमरावती डिविजन में शामिल यवतमाल को चंद्रपुर में शामिल किया जा रहा है. 15 जुलाई से इस पर अमल होगा.
* नागपुर में रहेगा ऑडिट विभाग
इसी तरह अब ऑडिट विभाग (स्पेशल ब्रांच) भी नागपुर में रहेगा. जिससे अमरावती डिविजन का ऑडिट अब नागपुर में होगा. हालांकि टैक्स प्रैक्टिशनर एसोसिएशन व व्यापारी इसका विरोध कर रहे है लेकिन सेंट्रल जीएसटी के अनुसार राज्य जीएसटी का ऑडिट विभाग नागपुर में ही रहेगा. इसके अंतर्गत चारों डिविजन के 11 जिलों का ऑडिट होगा.

 

Back to top button