अब मनपा में जाने की आवश्यकता नहीं, ऑनलाईन अदा करें संपत्ति कर
सभी क्षेत्रिय कार्यालय के अधिकारी व कर विभाग के कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण

अमरावती/दि.18– मनपा प्रशासन की तरफ से संपत्ति कर की नई प्रणालीबाबत विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस प्रणालीबाबत सभी क्षेत्रिय कार्यालय के अधिकारी व कर विभाग के संपूर्ण कर्मचारियों को शनिवार को प्रशिक्षण दिया गया.
इस अवसर पर आयुक्त देवीदास पवार, अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख, मूल्य निर्धारक व कर संकलन अधिकारी नरेंद्र वानखडे, सहायक आयुक्त योगेश पीठे, भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, धनंजय शिंदे, विवेक देशमुख, स्थापत्य कन्सल्टंट के संचालक अमोल डोईफोडे व तज्ञ कर्मचारी जगदीश दिवे, रणवीर गावंडे, सूरज सवलकर, राम ठाकरे उपस्थित थे. शहर की सभी संपत्ति का सर्वेक्षण कर सभी संपत्ति की नए टैक्स लगाने की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है. इस सर्वेक्षण के बाद संपत्ति कर निर्धारित किया गया. नए निर्माण तथा सुधारित निर्माण व इस्तेमाल के पंजीयन के कारण मनपा के आय में बढोतरी हुई है. इस कारण विकासकाम तथा नागरिकों के प्रश्न हल होने में सहायता होनेवाली है. इस बैठक में 200 कर्मचारियों के जरिए बिल वितरण का नियोजन करने की सूचना आयुक्त ने दी है. स्थापत्य कन्सल्टंट प्रा. लि. के कर्मचारियों के जरिए विकसित संगणक प्रणाली इस्तेमाल का प्रात्यक्षिक व प्रशिक्षण दिया गया. अब संपत्ति कर की संपूर्ण वसूली का संगणकीकरण पूर्ण होकर वसूली भी ऑनलाईन तरिके से होने के लिए कर विभाग के लिपिको को स्मार्ट पॉस मशीन संगणक डाटा इस्टॉल कर प्रशिक्षण दिया. 31 मार्च तक कर अदा करनेवाले नागरिको को अभय योजना से चालू कर अदा करने पर 10 प्रतिशत छूट दी जानेवाली है. अब यूपीआय, क्यूआर कोड तथा क्रेडीट कार्ड, डेबीट कार्ड, धनादेश व डीडी के साथ नकद स्वरुप भी टैक्स अदा करते आनेवाला है.