अमरावती

अब डॉक्टर बनने के लिए बढ़ती उम्र की दिक्कत नहीं!

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बदला निकष

अमरावती/दि.17– वैद्यकीय शिक्षा लेने इच्छुकों को यानि डॉक्टर बनने की इच्छा रहने वालों को राष्ट्रीय वैद्यकीय आयोग ने एक गुड न्यूज दी है. नीट परीक्षा के लिए कम आयु मर्यादा की शर्त हटाई गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नीट की आयु मर्यादा बाबत बड़ा निर्णय लिया है. एमबीबीएस सहित कुछ वैद्यकीय अभ्यासक्रम के प्रवेश के लिए नीट यह भारत की एकमात्र प्रवेश पात्रता परीक्षा है. पहली बार ही नीट की परीक्षा हिंदी, मराठी, पंजाबी, आसामी, बंगाली, उड़ीया, गुजराती, मलयालम, तेलुगू, तमिल, उर्दू एवं अंग्रेजी ऐसी 13 भाषाओं में आयोजित की गई है.
* सामान्य वर्ग के लिए 25 तो आरक्षित के लिए थी 30 की शर्त
आरक्षित प्रवर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा 30 वर्ष एवं सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए 25 वर्ष थी. अब नीट की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए आयु सीमा नहीं रहेगी. विद्यार्थियों ने इस निर्णय का स्वागत किया है.
* नीट परीक्षा के लिए आयु सीमा हटाई
वैद्यकीय अभ्यासक्रम के प्रवेश हेतु नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंड एन्ट्रन्स टेस्ट) परीक्षा के लिए इस वर्ष से सर्वसाधारण प्रवर्ग के लिए 30 वर्ष की आयु सीमा अब हटाई गई है. नीट परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों की उम्र 17 वर्ष होना आवश्यक है.

Back to top button