अब एसटी बसों में यह नंबर रहेंगे दिव्यांगों हेतु रिजर्व
निगम ने विविध सेवाओं के जारी किये आरक्षण
अमरावती/दि.6– महाराष्ट्र राज्य पथ परिवहन निगम एसटी की सभी प्रकार की बसों में दिव्यांग यात्रियों के लिए सीटें आरक्षित कर दी गई है. सभी प्रकार की बसों में यह नंबर स्थायी रुप से दिव्यांग मुसाफिर के लिए आरक्षित रहने के साथ दिव्यांग यात्री को किसी भी स्टॉपेज पर बस में सवार होेने पर आरक्षित आसन देने का जिम्मा कंडक्टर पर रहेगा. निगम ने गुरुवार को इस बारे में परिपत्रक जारी कर प्रत्येक बस में किस प्रकार आरक्षण रहेगा, इसकी सूची जारी कर दी है.
* लालपरी से शिवनेरी तक
एसटी बसों में महिलाओं के लिए आरक्षित आसन होते हैं. उसी प्रकार महिलाओं को बस किराये में 50 प्रतिशत की छूट पिछले वर्ष से जारी है. अब एसटी निगम ने दिव्यांगों हेतु कदम आगे बढाया है. जिसके अनुसार लालपरी से लेकर शिवनेरी तक सभी बसों में दिव्यांगों हेतु सीट आरक्षित रखने की सूचना स्थानीय एसटी डिपों को दी गई है. परिपत्रक में कहा गया कि, बस में चढते और उतरते समय भी दिव्यांगों को प्राथमिकता दी जाये, कंडक्टर इस बात का हमेशा ध्यान रखे.
* आरक्षित सीटें
बस प्रकार आरक्षण क्रमांक
सादी 3, 4, 5 व 6
निमआराम 3 व 4
ई-शिवाई 3, 4, 5 व 6
शिवशाही 3, 4, 5 व 6
शयनयान 7
ईवी 35 सीट 3 व 4
मिडी 30 व 31
एसी शयन आसनी 6