अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संस्कृति राउत मृत्यु मामले में अब चोरों की शामत

पुलिस ने तपोवन परिसर में रहने वाले तीन चोरों को उठाया

* फरार रहने वाले चौथे चोर की चल रही सरगर्मी से तलाश
अमरावती/दि.6 – विगत 28 जनवरी को तपोवन परिसर के जीजाउ नगर परिसर मेें रहने वाली संस्कृति राउत नामक युवती अपनी ही घर में मृत पडी मिली थी. इस घटना को हत्या का मामला मानते हुए पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच करनी शुुरु की थी. साथ ही अब पुलिस ने घटना वाले दिन तपोवन परिसर के आसपास रहने वाले चोरों पर अपना शिकंजा कसना शुुर कर दिया है. जिसके तहत तपोवन परिसर के आसपास रहने वाले तीन संदेहित चोरों को पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है. उसी बीच यह जानकारी सामने आयी कि, तपोवन परिसर से वास्ता रखने वाला एक संदिग्ध चोर विगत 28 जनवरी से ही लापता है और अब तक अपने घर वापिस नहीं लौटा है. इसके चलत ेपुलिस ने अचानक ही फरार होने वाले उस चोर की तलाश करनी शुरु कर दी है.
बता दें कि, अमरावती ग्रामीण पुलिस के खल्लार पुलिस थाने में पदस्थ रहने वाले पुलिस कर्मी संजय राउत अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ तपोवन परिसर स्थित जीजाउ कालोनी में रहते है. विगत 28 जनवरी की शाम संजय राउत हमेशा की तरह अपनी ड्यूटी पर गये हुए थे. वहीं उनकी पत्नी व एक बेटी किसी काम के चलते घर से बाहर गई हुई थी. इस समय संस्कृति राउत घर पर अकेली थी. रात करीब 8.30 बजे के आसपास जब सभी लोग बाहर से घर वापिस लौटे, तो संस्कृति राउत नीचे जमीन पर पडी दिखाई दी. जिसके गले के चारों ओर स्कॉर्फ लिपटा हुआ था. जिसके नाक व मुंह से खून भी निकल रहा था. इस समय आवाज देने व काफी हिलाने-डुलाने पर भी जब संस्कृति राउत के शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तो राउत परिवार द्वारा इसकी सूचना आसपडोस के लोगों को देने के साथ ही गाडगे नगर पुलिस को दी गई. जिसके बाद गाडगे नगर पुलिस के पथक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया तथा संस्कृति राउत के मृत हो जाने की तस्दीक करते हुए उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. पोस्टमार्टम के दौरान संस्कृति राउत के गले पर फंदा कसने का निशान पाया गया. साथ ही साथ उसके शरीर पर हाथापायी की वजह से लगी चोट के कुछ निशान भी पाये गये. इसके अलावा जिस कमरे में संस्कृति राउत का शव पडा मिला, उस कमरे के पंखे से रस्सी या दुपट्टे का फंदा बंधे होने के कोई निशान व सबूत नहीं मिले थे. जिसके चलते पुलिस द्वारा इसे अनुमानित तौर पर हत्या का मामला मानकर जांच करनी शुरु की गई और संदेह के आधार पर लगातार संग्दिधों की धर पकड की जा रही है.

Back to top button