अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब शहर के खुले मैदानों पर ‘खाली-फुकट’ बैठने वालों की खैर नहीं

शहर पुलिस द्वारा सभी मैदानों पर की जाएगी निगरानी

* मैदानों में बैठकर गांजा व शराब पीने वालों पर रहेगी नजर
अमरावती/दि.19 – अमरावती शहर में खेलकूद हेतु आरक्षित रहनेवाले मैदानों पर बैठकर कई लोग गांजा फूंकने और शराब पीने का काम करते है. जिसके चलते शाम होते-होते शहर के लगभग सभी मैदान ऐसे गंजेट्टियों व शराबियों की भीड से गुलजार हो जाते है. जिनकी वजह से आम लोगों को ऐसे मैदान छोडकर वहां से निकल लेना पडता है. इसे लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर अब शहर पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने अमरावती शहर में स्थित सभी खुले मैदानों पर पुलिस पथकों को निगरानी करने का आदेश जारी किया है. इसके चलते अब पुलिस के गश्ती दलों द्वारा शहर के सभी प्रमुख मैदानों पर भी विशेष रुप से नजर रखी जाएगी और वहां पर कोई भी गंजेडी व नशेडी दिखाई देते ही उसे पकडा जाएगा. इसके अलावा आम जनता के खेल खूद व सैर सपाटे के लिए आरक्षित रहने वाले मैदानों पर ‘खाली फुकट’ बैठकर ‘टाइमपास’ व ‘टवालखोरी’ करने वालों से भी अब पुलिस बेहद सख्ती के साथ निपटेगी.
इस संदर्भ में शहर पुलिस आयुक्तालय के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि, सीपी रेड्डी ने शहर के दशहरा मैदान, सायंस्कोर मैदान, नेहरु मैदान, ऑक्सीजन पार्क, कमेला ग्राउंड, एकेडमिक ग्राउंड व डिप्टी ग्राउंड जैसे प्रमुख मैदानों पर रोजाना ही पुलिस गश्त शुरु करने और इन मैदानों की विशेष तौर पर शाम ढलने के बाद ‘खास’ निगरानी करने के निर्देश जारी किये है. यह मुहिम अगले 15 दिनों तक लगातार चलती रहेगी.

* अब ट्रिपल सीट पकडे जाने पर तीन माह के लिए वाहन होगा जब्त
इसके साथ ही अब यह जानकारी भी सामने आयी है कि, अब यदि शहर में किसी भी दुपहिया वाहन को ट्रिपल सीट मामले में पकडा जाता है, तो पहले की तरह ढाई हजार रुपए का चालान देने के साथ ही उक्त वाहन को तीन माह के लिए जब्त कर लिया जाएगा. इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि, यदि पुलिस की पकड में आने से बचने हेतु कोई ट्रिपल सीट दुपहिया वाहन भाग भी जाता है, तो यातायात पुलिस कर्मियों द्वारा ऐसे वाहनों की फोटो खींची जाएगी और फिर वाहन क्रमांक के आधार पर वाहन मालिक का पता हासिल करते हुए उस पते पर जाकर वाहन मालिक के घर से उस वाहन को जब्ति के तहत उठाया जाएगा. जिसे तीन माह तक पुलिस थाने में जब्त रखा जाएगा.

* शहर में हमेशा के लिए रात्रिकालीन नाकाबंदी
आगामी दीपावली के पर्व सहित अगले माह होने जा रहे विधानसभा चुनाव के उपरान्त दिसंबर माह में मनाई जाने वाली नववर्ष की पूर्व संध्या जैसे अवसरों को देखते हुए अब शहर पुलिस द्वारा अमरावती शहर के प्रमुख चौक-चौराहों व इलाकों में हमेशा के लिए रात्रिकालीन नाकाबंदी लगाने के निर्णय लिया गया. जिसके तहत राजकमल चौक, जयस्तंभ चौक, इर्विन चौक, पंचवटी चौक, चित्रा चौक, जमील कालोनी चौक, नागपुरी गेट चौक व धर्मकाटा परिसर में रोजाना रात के समय पुलिस की नाकाबंदी रहेगी और इस दौरान संबंधित परिसरों से होकर गुजरने वाले प्रत्येक छोटे-बडे वाहनों की तलाशी ली जाएगी. इसके तहत पुलिस द्वारा हथियारों व शराब की ढुलाई को पकडने पर विशेष जोर दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button