अमरावती

अब 9 करोड रूपयों के तीन अत्याधुनिक वाहन बुझायेगा आग

अमरावती-/दि.26\ मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर द्वारा सतत प्रयास करते हुए मनपा के कामकाज को चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है. इसके तहत अग्निशमन विभाग को भी पूरी तरह से मुस्तैद किया जा रहा है. यही वजह है कि, 10 लाख की जनसंख्या रहनेवाले अमरावती शहर में कहीं पर भी आग लगने पर उस पर काबू पाने हेतु करीब 9 करोड रूपये खर्च करते हुए तीन अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन खरीदे गये है. जिनका उद्घाटन कल 25 अगस्त को वालकट कंपाउंड स्थित अग्निशमन विभाग में मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के हाथों किया गया.
इस समय उपायुक्त (प्रशासन) भाग्यश्री बोरेकर, अग्निशमन अधिक्षक सैय्यद अनवर, जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसदकर, अभियंता प्रमोद कुलकर्णी, कनिष्ठ अभियंता अमित गुरमाले सहित अग्निशमन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे. इन नये अग्निशमन वाहनों की रफ्तार और क्षमता को देखते हुए अब इनका किसी भी स्थान पर जल्द से जल्द पहुंचना संभव होगा. जिसके परिणाम स्वरूप आग से होनेवाले नुकसान को कम करने और समय रहते आग बुझाने में सफलता मिलेगी. इस नये वाहन की जलवहन क्षमता साढे चार हजार लीटर की है. साथ ही इसमें 500 लीटर का फोम टैंक है. इन अत्याधुनिक वाहनों के चलते मनपा के अग्निशमन विभाग की आपत्ति व्यवस्थापन को लेकर ताकत व क्षमता बढ गई है, ऐसा कहा जा सकता है.
अमरावती मनपा का फायर ब्रिगेड जिले में सबसे बडा अग्निशमन दल है. जिसके बाद अत्याधुनिक साधनों के साथ ही प्रशिक्षित मनुष्यबल उपलब्ध है. इससे पहले अग्निशमन दल के जवानों ने कई बार अपनी जान पर खेलकर अनेकोें लोगों के प्राण बचाये. साथ ही संपत्तियों को जलकर राख होने से भी बचाया. ऐसे में अग्निशमन दल का आधुनिकीकरण करने हेतु हम हमेशा ही तैयार है.
– डॉ. प्रवीण आष्टीकर
आयुक्त, अमरावती मनपा

Related Articles

Back to top button