अब मंडी सभापति व उपसभापति पद के लिए रस्साकशी
राजनीति व सहकार क्षेत्र के नेताओं की होगी परीक्षा
* अधिसूचना जारी होने का हो रहा इंतजार
* महाविकास आघाडी में स्पर्धक बढे
अमरावती/दि.8 – जिले की 12 कृषि उत्पन्न बाजार समितियों के चुनाव हाल ही में संपन्न हुए. वहीं अब इन सभी फसल मंडियों के सभापति व उपसभापति पद के संभावित चुनाव की ओर सभी की निगाहे लगी हुई है. यद्यपि इस चुनाव को लेकर फिलहाल कोई अधिसूचना या तारीख घोषित नहीं हुई है. लेकिन इन दोनों पदों के लिए रेस में रहने वाले इच्छूक नवनिर्वाचित संचालकों ने अभी से ही अपने-अपने नेताओं के पास जमकर फिल्डिंग लगानी शुरु कर दी है.
बाजार समिति के चुनाव में विजयी रहने वाले पैनलों का नेतृत्व संभालने वाले नेताओं के पास इस समय सभापति व उपसभापति पद के लिए इच्छूक रहने वाले नवनिर्वाचित संचालकों के चक्कर बढ गए है. वहीं दूसरी ओर नेताओं द्बारा भी आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से बाजार समिति के सभापति व उपसभापति पद पर प्रभावशाली व्यक्तियों को निर्वाचित करने की रणनीति पर काम किया जा रहा है. ताकि मंडी पर दबदबा बनाए रखने के साथ-साथ आगामी विधानसभा चुनाव में इसका फायदा उठाया जा सके. ऐसे में सभापति व उपसभापति पद के लिए योग्य नामों का चयन करते समय नेताओं की अच्छी खासी परीक्षा होने वाली है. वहीं दूसरी ओर अब केवल सभापति व उपसभापति पद के चुनाव की तारीखें घोषित होने का इंतजार है. जिसके बाद किस बाजार समिति पर किस गुट का कब्जा है. यह सिद्ध हो जाएगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, जिले की अधिकांश बाजार समितियों में महाविकास आघाडी समर्थित पैनलों ने चुनाव जीता है और इन पैनलों ने मविआ के अलग-अलग घटक दलों के साथ-साथ उन दलों के विभिन्न गुट भी शामिल थे और लगभग सभी गुटों को मविआ समर्थित पैनल के तौर पर सफलता मिली है. ऐसे में सभापति व उपसभापति पद के चुनाव में हर गुट अपना वर्चस्व साबित करने का प्रयास करेगा. जिसके चलते मविआ के कब्जे वाली फसल मंडियों में सभापति व उपसभापति पद को लेकर अच्छी खासी प्रतिस्पर्धा दिखाई दे रही है. ऐसे में पूर्व मंत्री व विधायक एड. यशोमति ठाकुर, पूर्व मंत्री हर्षवर्धन देशमुख, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, विधायक बच्चू कडू, बलवंत वानखडे व राजकुमार पटेल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख, पूर्व विधायक वीरेंद्र जगताप तथा सहकार नेता अभिजीत ढेपे जैसे सभी नेताओं की अच्छी खासी परीक्षा होने वाली है.
बता दें कि, जिला उपनिबंधक द्बारा अधिसूचना जारी किए जाने के बाद संबंधित बाजार समिति के सचिव विशेष सभा की नोटीस जारी करेंगे. इस सभा के लिए संबंधित बाजार समिति के निर्वाचन निर्णय अधिकारी द्बारा पीठासीन अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई जाएगी तथा उनकी देखरेख में ही फसल मंडी के नये सभापति व उपसभापति के निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होगी.
* किस मंडी से किन लोगों के नाम चर्चा में
– फसल मंडी
अमरावती
नांदगांव खंडे.
चांदूर रेल्वे
चांदूर बाजार
अचलपुर
धारणी
मोर्शी
वरुड
तिवसा
अंजनगांव सुर्जी
दर्यापुर
धामणगांव रेल्वे
– सभापति पद
प्रकाश कालबांडे, प्रताप भुयार, हरिश मोरे
प्रताप ढेपे, डॉ. राजेंद्र पांडे
गणेश आरेकर, रवि देशमुख
सतीश मोहोड, नंदकिशोर वासनकर
राजेंद्र गोरले, अमोल चिमोट
महेंद्र गहेरवाल, रोहित पाल, रोहित पटेल
सचिन खोके, डॉ. धनंजय तट्टे, प्रकाश विघे
वनराज कराले, बाबाराव मांगरुलकर, नरेंद्र पावडे, सुजित पाटिल
विवेक देशमुख, रविंद्र राउत
एड. जयंत साबले
बालासाहब हिंगणीकर, सुनील गावंडे, कांचनमाला गावंडे
रवि भूतडा, कविता गावंडे, चंदा निस्ताने, मेघा सबाने
– उपसभापति पद
नाना नागमोते, विवेक देशमुख, रविंद्र राउत
विलास सावदे, नाना हांडे
अतुल चांडक
अश्विन भेटालू
अतुल वाट, बाबूराव गावंडे
राहुल येवले, एड. सुभाष मनवर, विनायक येवले
नरेंद्र जिचकार, सारंग खोडस्कर
अर्चना मुरुमकर
जयकांत माहोरे, राजेंद्र मडघे
सुरेश राउत
साहेबराव भदे, श्रीकृष्ण कराले, राजेश खेडकर, गजानन देवतले
संगीता गाडे, दिनेश जगताप