अमरावती

अब तुअर दाल भी 40 प्रतिशत महंगी

सरकार खरीदी कर मूल्यवृद्धि रोकेगी

नई दिल्ली/दि. 30– खुदरा बाजार में तुअर दाल की कीमत पिछले वर्ष की तुलना में 40 प्रतिशत बढी है. इस कारण महंगी हुई तुअरदाल अब आम नागरिकों के लिए महंगी होती जा रही है. मूल्यवृद्धि रोकने के लिए केंद्र ने गतिविधियां शुरु की है.
पिछले वर्ष तुअर दाल की कीमत 112 रुपए प्रति किलो थी, वह इस बार 158 रुपए किलो तक हो गई है. वार्षिक आधार पर दाल का महंगाई दर 18.79 प्रतिशत पर पहुंचा है. इस मूल्यवृद्धि के कारण तुअरदाल की कालाबाजारी तथा बढे मूल्यों से बिक्री होने की संभावना है. इस कारण सरकार इस बार किसानों से 8 से 10 लाख टन की तुअरदाल खरीदी करने की तैयारी में है.

* कौन करेगा खरीदी?
तुअर दाल की खरीदी बाजार भाव के मुताबिक मूल्य स्थिरीकरण निधि से की जाने वाली है. नेशनल एग्रीकल्चर को-ऑप. मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (नाफेड) और एनसीसीएफ की तरफ से तुअर दाल की खरीदी की जाने वाली है. यह संस्था सीधे किसानों से तुअर दाल की खरीदी करने वाली है.

Related Articles

Back to top button