अमरावती

अब गांवस्तर पर ग्राम कृषि विकास समिति

किसानों के सार्वांगिण विकास के लिए नियोजन

  • पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने दी जानकारी

अमरावती  प्रतिनिधि/दि.११ – ग्रामीण अर्थव्यवस्था कृषि व्यवसाय से करीबी है. स्थानीय स्तर पर खेती की समस्या हल करने के लिए मार्गदर्शन और जरुरी सहायत मिले. इसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम कृषि विकास समिति की स्थापना करने का निर्णय शासन ने लिया है. खेती का सर्वांगिण विकास व ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधाने के लिए समिति का नियोजन किया गया है, ऐसा राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने बताया. मौसम के बदलाव, लहरी बारिश, किडे, रोग, अच्छे बीज उपलब्ध न होने, खेती माल की कीमत में गिरावट रहना, इसके कारण स्थानीय स्तर पर विचार विमश होकर मार्गदर्शन मिले. इसके लिए ग्रामस्तर पर समिति तैयार करने का निर्णय शासन ने लिया है. फसल लगाने का नियोजन, उत्पादन बढाने के लिए मार्गदर्शन व जरुरी बातों के लिए कृषि विभाग से समन्वय आदि काम यह समिति करेंगी. कृषि योजनाओं पर प्रभावी अमल करने के लिए समिति का कार्य महत्वपूर्ण रहेगा, ऐसा विश्वास पालकमंत्री यशोमति ठाकुर ने व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button