अमरावतीमुख्य समाचार

अब उन्हेें हम बतायेंगे कि सजा क्या होती है

शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे का कथन

* सेना कार्यालय में तोडफोड करनेवालों को दी खुली चेतावनी
अमरावती/दि.5– गत रोज रात करीब 8.30 बजे युवा स्वाभिमान पार्टी से वास्ता रखनेवाले कुछ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओें ने राजापेठ परिसर स्थित शिवसेना के महानगर कार्यालय में घुसकर तोडफोड की. जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. लेकिन जब ये लोग कस्टडी से निकलकर बाहर आयेंगे, तब उन्हें बताया जायेगा कि, शिवसेना द्वारा दी जानेवाली सजा क्या होती है. इस आशय की स्पष्ट चेतावनी शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे द्वारा दी गई है.
बीती रात शिवसेना भवन में हुई घटना को लेकर बेहद संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने कहा कि, युवा स्वाभिमान पार्टी के कुछ लोग कायरों की तरह रात के समय राजापेठ परिसर स्थित शिवसेना भवन पहुंचे और वहां पर तोडफोड करने के बाद चोरों की तरह भाग गये. यदि उनमें मर्दानगी होती, तो वे दिन के समय आमने-सामने आते. यद्यपि उन लोगों को इस हरकत के लिए पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है और हो सकता है कि, आगेे चलकर उन्हें अदालत द्वारा सजा भी सुनाई जाये. लेकिन इससे पहले जब ये लोग जमानत पर छूटकर पुलिस की कस्टडी से बाहर आयेंगे, तो उन्हें बताया जायेगा कि, शिवसेना भवन में घुसकर तोडफोड करने का अंजाम क्या होता है और शिवसेना द्वारा इसके लिए किस तरह की सजा दी जाती है.

Back to top button