अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अब बडनेरा से बोधीगया हेतु साप्ताहिक ट्रेन

सांसद बलवंत वानखडे के प्रयास रहे सफल

अमरावती/दि.15 – जिले के सांसद बलवंत वानखडे द्वारा किये गये प्रयासों के चलते अमरावती शहर व जिले सहित समूचे संभाग के हिंदू व बौद्ध समाजबंधुओं हेतु एक बडी खुशखबर सामने आयी है. जिसके मुताबिक अब अमरावती के बडनेरा रेल्वे स्टेशन से विहार स्थित बोधीगया जाने हेतु विशेष साप्ताहिक ट्रेन की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिसके तहत 23 अक्तूबर से प्रतिसप्ताह बुधवार की शाम 7 बजे को गया स्टेशन से गाडी संख्या 22358 रवाना होगी, जो बडनेरा रेल्वे स्टेशन होते हुए शुक्रवार को तडके 5.50 बजे मुंबई के लोकमान्य टिलक टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं 25 अक्तूबर से प्रति शुक्रवार को दोपहर 1.15 बजे लोकमान्य टिलक टर्मिनस से गाडी संख्या 22357 रवाना होगी, जो बडनेरा रेल्वे स्टेशन से होते हुए पर शनिवार की रात 10.50 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी.
बता दें कि, बिहार स्थित गया को बौद्ध एवं हिंदू समाजबंधुओं के लिहाज से बेहद पवित्र व धार्मिक महत्व वाला स्थान माना जाता है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक गया यह विष्णु पद के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है. साथ ही तथागत भगवान भगवान गौतम बुद्ध को बोधी यानि ज्ञान प्राप्ति वाले स्थान के तौर पर भी इस शहर को आंतरराष्ट्रीय स्तर पर बुद्धगया के रुप में जाना जाता है. ऐसे में इस पवित्र नगरी में रोजाना हजारों हिंदू व बौद्ध तीर्थयात्री अपनी धार्मिक मान्यताओं के चलते आते है तथा विदेशों से भी बडी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते है. ऐसे में अमरावती जिले व संभाग सहित महाराष्ट्र के हिंदू व बौद्ध समाजबंधुओं की जरुरत को ध्यान में रखते हुए बुद्धगया हेतु महाराष्ट्र से एक विशेष ट्रेन चलाने की मांग अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री के समक्ष विगत जनवरी माह में उठाई गई थी. जिस पर सकारात्मक विचार करते हुए केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा इस मांग को मंजूरी प्रदान की गई. जिसके चलते अब आगाामी 23 अक्तूबर से प्रति बुधवार गया से लोकमान्य टिलक टर्मिनस तथा 25 अक्तूबर से प्रति शुक्रवार लोकमान्य टिलक टर्मिनस से गया हेतु सप्ताह में एक बार विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाई जाएगी.
इस ट्रेन को लोकमान्य टिलक टर्मिनस से गया के बीच कल्याण, नाशिक, जलगांव, भुसावल, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, विलासपुर, रायगढ, झारसुगुडा, हटिया, राची, मेसरा, बारकाकना, हजारी बाग टाउन व कोडरमा रेल्वे स्टेशनों पर स्टॉपेज दिया गया है. 22 डिब्बों वाली इस ट्रेन में वातानुकूलित एवं शयनयान श्रेणी वाले आरक्षित कोच के साथ-साथ सामान्य श्रेणी वाले कोच भी रहेंगे.

Related Articles

Back to top button