दर्यापुर में अब शासकीय दामों में की जा रही गेहूं की खरीदी
सहकारी खरीदी-बिक्री कार्यालय में पंजीयन शुरु
दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.१३ – शासन की ओर से तुअर, सोयाबीन, चना फसल के बाद अब गेहूं खरीदी की योजना चलायी जा रही है. जिसमें गेहूं उत्पादक किसानों से शासकीय दाम में गेहूं की खरीदी की जा रही है. 1975 रुपए प्रति क्विंटल के दाम दिए जा रहे है. शासकीय केंद्र पर गेहूं की बिक्री करने के लिए तहसील के किसानों को दर्यापुर तहसील सहकारी शेतकरी खरीदी-बिक्री संस्था के मुख्य कार्यालय में पंजीयन करवाना अनिवार्य है. जिसमें खरीदी-बिक्री कार्यालय में पंजीयन का कार्य शुरु कर दिया गया है.
शासकीय अवकाश को छोडकर हर रोज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालयीन समय में किसान, पटवारी के हस्ताक्षर व मोहरवाला ऑनलाइन 7/12, आधारकार्ड, बैंक पासबुक की झेरॉक्स लेकर पंजीयन करवाए ऐसा आहवान शेतकरी खरीदी-बिक्री संघ के अध्यक्ष मधुकर तराल, उपाध्यक्ष गजानन जाधव, सचिव बालासाहब टोले, व्यवस्थापक राजेंद्र गावंडे व सभी संचालक मंडल ने किसानों से किया है.