अमरावतीमुख्य समाचार

अब 3 जून को होगी वन्यजीव गणना

बुद्ध पुर्णिमा पर बेमौसम बारिश की वजह से गणना हुई थी रद्द

* अब वट पुर्णिमा का वन विभाग ने निकाला है मुहूर्त
अमरावती/दि.8 – विगत 5 मई को बुद्ध पुर्णिमा वाली रात होने वाली वन्यजीव गणना को ऐन समय पर हुई बेमौसम बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था. जिसके चलते अब 3 जून को वट पुर्णिमा वाली रात वन्यजीव गणना करने पर विचार किया जा रहा है. जिससे संबंधित प्रस्ताव वन विभाग के वरिष्ठाधिकारियों को भेजा गया है. वहीं दूसरी ओर विगत 15 से 20 दिनों से हर ओर बदरीले मौसम व बेमौसम बारिश की वजह से 5 मई को बुद्ध पुर्णिमा पर होने वाली वन्यजीव गणना के रद्द होने से ‘निसर्ग अनुभव’ उपक्रम में शामिल होने के इच्छूक वन्यजीव प्रेमियों में अच्छी खासी निराशा व मायूसी फैल गई थी.
बता दें कि, सर्वसामान्य नागरिकों में निसर्ग एवं वन्यजीवों के प्रति जागृकता निर्माण करने हेतु प्रतिवर्ष बुद्ध पुर्णिमा वाली रात वन विभाग द्बारा ‘निसर्ग अनुभव’ उपक्रम का आयोजन किया जाता है. पुर्णिमा की उजायारी रात में शुभ्र धवल चंद्रप्रकाश के बीच जंगल में बनी मचानों पर रहकर यह अनुभव लेने हेतु अनेकों वन्य प्रेमी उत्सुक रहते है. लेकिन इस वर्ष बेमौसम बारिश व बदरीले मौसम के चलते उनके हाथ से निसर्ग अनुभव का अवसर चूक गया. क्योंकि मौसम की स्थिति को देखते हुए वन विभाग ने ऐन समय पर बुद्ध पुर्णिमा वाली रात आयोजित निसर्ग अनुभव उपक्रम को रद्द कर दिया. वहीं अब बुद्ध पुर्णिमा की रात होने वाली वन्यजीव गणना के लिए 3 जून को पड रही वट पुर्णिमा की रात का समय तय किया गया है. जिसके लिए वन विभाग के वरिष्ठाधिकारियों से अनुमति मांगी गई है. यह अनुमति मिलते ही निसर्ग अनुभव में शामिल होने के इच्छूक प्रकृति प्रेमियों को इस संदर्भ में सूचित किया जाएगा, ताकि वे पुर्णिमा की रात की जाने वाली वयजीव गणना में हिस्सा ले सके.

Related Articles

Back to top button