अमरावती

अब महिलाओं को 112 डायल करते ही मिलेगी पुलिस सहायता

महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्तालय की पहल

अमरावती/दि.28 – महिलाओं व युवतियों के साथ छेडछाड व दुष्कर्म के मामले राज्य सहित संपूर्ण देशभर में घट रहे है. जिसमें महिलाओं की सुरक्षा हेतु अमरावती पुलिस विभाग व्दारा विशेष पहल की गई है. जिसको काफी प्रतिसाद भी मिल रहा है. रात बे रात सुनसान सडको पर हो रही वारदातों को विराम लगाने हेतु पुलिस आयुक्तालय व्दारा महिलाओं व युवतियों के लिए 112 डायल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जिसे डायल करते ही महिलाओं को पुलिस सुरक्षा तत्काल दी जाएगी.
पहले यह सुविधा 100 नंबर डायल करने पर थी अब 100 की जगह 112 नंबर डायल करना होगा. जिसका सारा मॉनिटरिंग पुलिस आयुक्त कार्यालय के विशेष कक्ष से चलाया जा रहा है. थ्री इन वन स्क्रीन के जरीए इसे नियंत्रण किया जाता है. महिला सुरक्षा को लेकर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक यह विशेष सेवा शुरु रहेगी. कोई भी महिला देर रात तक कहीं भी खुद को असुरक्षित महसूस करती है तो तुरंत 112 या 0721-2551000 डायल कर पुलिस को सूचना दे सकती है तत्काल ही पुलिस व्दारा महिलाओं को सहायता की जाएगी.

24 घंटो जारी रहेगी सेवा

महिलाओं की सुरक्षा हेतु डायल 112 और महिला सुरक्षा कक्ष आयुक्तालय में स्थापित किया गया है. जिसका नियंत्रण पुलिस आयुक्त कार्यालय से होगा नियंत्रण कक्ष में चार पुलिस अधिकारी सहित 15 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है. शिकायत प्राप्त होते ही कक्ष व्दारा तत्काल महिलाओं की सहायता की जाएगी यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी.

फेक कॉल करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई

पुलिस नियंत्रण कक्ष में रोजाना फेक कॉल आते है. पुलिस के लिए यह फेक कॉल सरदर्द बन चुके थे लेकिन अब फेक कॉल करने वालों की खैर नहीं क्योंकी 112 पर कॉल करते ही संबंधित व्यक्ति के फोन नंबर के अलावा लोकेशन सहित अन्य जानकारियां भी सिधी स्क्रीन पर दिखाई देगी. जिसमें अब फेक कॉल करनेवालों पर सिधी कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button