![online-Admission-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/10/online_learning_0.jpg?x10455)
अमरावती प्रतिनिधि/दि.12 – राष्ट्रीय योगासन स्पोटर्स फेडरेशन सलंग्नित महाराष्ट्र योगासन स्पोटर्स फेडरेशन की ओर से इस बार ऑनलाइन योगासन क्रीडा स्पर्धा का आयोजन किया गया है. योगासन स्पर्धा को अब क्रीडा स्पर्धा का दर्जा प्राप्त हुआ है. अब अधिकृत तौर पर स्पर्धात्मक खेल के नाम से इसे पहचाना जाएगा. सब जूनियर युवती आयु गुट 9 से 14, जूनियर युवती आयु गट 14 से 19, सीनियर युवती आयु गुट 19 से 27, सबजूनियर युवक आयु गुट 10 से 15, जूनियर युवक आयु गट 15 से 20, सीनियर युवक आयु गुट 20 से 28 प्रत्येक आयुगट की पात्रता के राउंड ऑनलाइन रखे गए है.
कुल सात आसनों में से पाच आसन की प्रत्येक 10 सेंकड योगासन होल्डिंग तैयार कर खुद के मोबाइल द्बारा लिंक पर वीडियों 13 फरवरी तक भिजवाना होगा. दूसरे राउंड के पश्चात 30 खिलाडियों का चयन प्रत्येक गुट से किया जाएगा. अंतिम राउंड का आयोजन ऑफलाइन किया गया है. प्रत्येक गट के 20 खिलाडियों का अंतिम राउंड संगमनेर जिला अहमदनगर यहां किया गया है.