अमरावती

अब ऑनलाईन मिलेगा व्यवसाय हेतु लाईसेन्स

मनपा के बाजार व परवाना विभाग में नहीं काटने होंगे चक्कर

अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – उद्योगों हेतु आवश्यक व्यवसाय परवाना व लाईसेन्स नूतनीकरण की प्रक्रिया अब ऑनलाईन ही पूर्ण हुआ करेगी. मनपा द्वारा उपलब्ध करायी गयी इस सुविधा की वजह से अब व्यवसायीयों को मनपा के बाजार व परवाना विभाग के चक्कर नहीं काटने होंगे. बल्कि वे लाईसेन्स अपने घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे.
बता दें कि, शहर में अब तक 370 व्यवसायियों ने ऑनलाईन लाईसेन्स प्राप्त किये है और मनपा को इस माध्यम से 17 लाख रूपयों का राजस्व प्राप्त हुआ है. ऐसी जानकारी देते हुए मनपा उपायुक्त अमित डेंगरे ने बताया कि, अमरावती मनपा क्षेत्र में करीब 22 हजार व्यवसायिक आस्थापना है. जिन्हें उद्योग व व्यवसाय करने हेतु तथा नूतनीकरण हेतु बाजार व परवाना विभाग से लाईसेन्स लेना अनिवार्य होता है. इस हेतु सभी दस्तावेजों को जमा करते हुए इस विभाग के पास प्रस्तुत करने के बाद भी लोगों को काफी चक्कर मारने पडते है. साथ ही व्यवसायीयों के साथ विभाग के कर्मचारियों द्वारा सहयोग नहीं किया जाता और ‘अंदरबट्टे’ का व्यवहार किये बिना लाईसेन्स जारी नहीं होते, ऐसी शिकायतें इन दिनों बढने लग गयी थी. जिसके मद्देनजर मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने बाजार व परवाना विभाग के कामों का डिजीटलाईजेशन करते हुए यहां की प्रक्रिया को ऑनलाईन करने का आदेश जारी किया. जिसके पश्चात उपायुक्त अमित डेंगरे ने इस काम की जिम्मेदारी उठाते हुए बाजार व परवाना विभाग की लाईसेन्स प्रक्रिया को ऑनलाईन में तब्दील कर दिया और विगत दो माह के दौरान अब तक 329 व्यवसायीयों ने ऑनलाईन आवेदन दाखिल किये है और उन्हें लाईसेन्स भी ऑनलाईन उपलब्ध करा दिये गये है. जिसकी वजह से अब उन्हें बाजार परवाना विभाग के चक्कर नहीं काटने पडे. इस जरिये विगत दो माह के दौरान मनपा को 2 लाख रूपयों का राजस्व भी प्राप्त हुआ है.

Related Articles

Back to top button