परिवार के साथ स्वाद का मजा लेने अब जा सकते है नांदगांव पेठ
होटल नटराज इन हुआ तैयार

* फैमिली रेस्टारेंट में लाजवाब फूड उपलब्ध
* राजाशाही बैठक का इंतजाम, नांदगांव पेठ में निर्मित है यह आलीशान होटल
अमरावती /दि.15– जल्द हो प्रस्तुत हो रहा है नटराज इन नांदगांव पेठ अमरावती. स्वाद के शौकीनों को यदि शानदार माहौल में आकर्षक तरीके से परोसे गए उच्च गुणवत्ता वाले भोजन का अनुभव करना है तो उनके लिए एक ही नाम है होटल नटराज इन. वहीं लग्जरी अहसास के साथ खाने की उम्दा क्वालिटी ढूंढने वालों का भी सफर होटल नटराज इन पर आकर खत्म होगा, क्योंकि नटराज इन में स्वाद के शौकीनों के लिए फाइन डाइन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है. फाइन डाइन यानि ऐसी सुविधा जो कि केवल भोजन करने से भी परे एक ऐसा अनुभव है जिसमें असाधारण भोजन, सावधानीपूर्वक सेवा और शानदार माहौल शामिल रहेगा.प्रमोद देवडिया (लालू), राकेश अग्रवाल और गजानन तिजारे की टीम द्वारा मोर्शी रोड पर स्थित जीएम अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने, नांदगांव पेठ पर आपको वो सब मिलेगा, जिसकी आपको तलाश है. यानि कि बेहतरीन खाना, प्रजेंटेशन और टेंशन फ्री माहौल, जहां पर सिर्फ सुकून हो और खाने का स्वाद हो.
* भविष्य में बीयर बार, बैंक्वेट और 20 कमरे भी
नटराज इन फिलहाल तो फाइन एंड डाइन यानि रेस्टॉरंट की व्यवस्था के साथ शुरू हो रहा है. लेकिन भविष्य की योजनाओं में यहां पर बार, बैंक्वेट हॉल और 20 वातानुकूलित कमरों की व्यवस्था भी शुरू की जाएगी, ताकि ग्राहकों को अपनी विशेष पार्टियां करने में आसानी हो सके साथ ही नटराज इन में ग्राहकों के लिए विशेष पार्किंग व्यवस्था भी की गई है.
* शानदार इंटीरियर और बैठक की व्यवस्था
नटराज इन के डाइनिंग हॉल में बेहतीन इंटीरियर डेकोरेशन किया गया है जो आपकी आंखों को सकून देता है. जो आपको राजसी अहसास के साथ आराम भी देगा, ताकि आप अपना टेंशन फ्री होकर खाने के स्वाद से रूबरू हो सकें. हॉल में बेहतरीन लाइट व्यवस्था है जो आपकी आंखों को चुभे नहीं बल्कि राहत प्रदान करे. इसके साथ ही बढ़िया वातानुकूलित वातावरण और उत्कृष्ट स्वागत परपंरा का संमिश्रण भी आपको यहां पर दिखाई देगा.
* 150 लोगों के बैठने की व्यवस्था
नटराज इन में एक साथ 150 लोग बैठकर भोजन का आस्वाद ले सकते हैं. वो भी बेहतरीन अरेंजमेंट के साथ, यहां आनेवाले हर व्यक्ति को विशेष आदर-सत्कार मिले इसका भी ध्यान रखा गया है. इसके लिए, सर्वगुण संपन्न कैप्टन और वेटर की फौज तैनात की गई है, जो ग्राहकों के मन के अनुसार सेवाएं प्रदान करने में सक्षम हों. नटराज इन में शाकाहारी खाने और मांसाहारी खाने की वैरायटी का अंबार है.