अमरावती

अब केवल 10 दिन में मिलता है पासपोर्ट

पासपोर्ट निकालने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी बढी

अमरावती/दि.18– जेब मेें खेलता पैसा रहने और मन में विदेश जाने की अच्छा रहने के चलते इन दिनों पासपोर्ट यानि पारपत्र बनवाने वाले लोगों की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हुई है. क्योेंकि विदेश जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होती है और देश का नागरिकत्व साबित करने हेतु पासपोर्ट को सबसे प्रमाणित दस्तावेज माना जाता है. ऐसे में कई लोगबाग अपना पासपोर्ट बनवाकर तैयार रखते है.
उल्लेखनीय है कि, विदेश मंत्रालय द्बारा दी जाने वाली सेवा के तहत अब तक राज्य के मुंबई, पुणे व नागपुर में ही पासपोर्ट के विभागीय कार्यालय हुआ करते थे. परंतु अब सभी जिला मुख्यालयों के मुख्य डाक घर में पासपोर्ट उपलब्ध करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जिसके चलते अब लोगों के लिए पासपोर्ट प्राप्त करना काफी आसान हो गया है. यह सुविधा अमरावती के मुख्य डाक घर में भी उपलब्ध है. यहां पर आवेदन करने के बाद महज 10 दिन के भीतर पासपोर्ट तैयार होकर आवेदक को मिल जाता है.

उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ वर्षों के दौरान लोगों के पास पैसों की आवक बढ गई. साथ ही आंतरशहर विमान सेवा ने बडे शहरों को आपस में जोड दिया. वहीं अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवा के चलते विदेश आना-जाना भी सुलभ हो गया. जिसके चलते उच्च शिक्षा व नौकरी के लिए देश जाने वाले विद्यार्थियों की संख्या बढ गई. इसके साथ ही हज के लिए विमान सेवा शुरु हो जाने की वजह से हज यात्रियों की संख्या भी बढ गई है.

* 9 माह में 9843 पासपोर्ट
स्थानीय मुख्य डाक घर में रोजाना पासपोर्ट हेतु औसतन 80 आवेदन प्राप्त होते है. इस डाक घर में पासपोर्ट सेवा हेतु 2 काउंटर बनाए गए है. जहां से विगत 9 माह के दौरान 9843 पासपोर्ट जारी किए गए.

* कितना लगता है शुल्क?
पासपोर्ट हेतु आवेदन मिलने के बाद अगले 45 दिनों के भीतर पासपोर्ट जारी करना अनिवार्य होता है. जिसके लिए केवल 1 हजार रुपए का शुल्क भरना पडता है. वहीं त्वरित पासपोर्ट प्राप्त करने हेतु 1500 रुपए पर शुल्क अदा करते हुए 8 दिन में पासपोर्ट प्राप्त किया जा सकता है.

* कौन से दस्तावेज आवश्यक?
पासपोर्ट बनाने हेतु जन्म प्रमाणपत्र, हाईस्कूल की टीसी व मार्कशीट, मतदाता पहचानपत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस, राशन कार्ड व नोटरी के जरिए तैयार किया गया प्रतिज्ञा पत्र प्रस्तुत करना पडता है. इन सभी दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट बनाने हेतु आवेदन करना होता है.

* ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा
पासपोर्ट बनाने हेतु ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी उपलब्ध होती है. इसके लिए डाक विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर पंजीयन कराने के बाद ऑनलाइन शुल्क अदा करना होता है. साथ ही पासपोर्ट हेतु आवश्यक रहने वाले सभी दस्तावेजों की छायांकित प्रतिलिपी को अपलोड करना पडता है.

* श्याम चौक स्थित मुख्य डाक घर में पासपोर्ट का कार्यालय है. जहां पर 2 काउंटर बनाए गए है. इन दोनों काउंटरों पर रोजाना करीब 80 आवेदन प्राप्त होते है. वहीं यहां से विगत 9 माह के दौरान 9843 पासपोर्ट जारी किए गए है.
– अब्दूल वसीम,
सीनियर पोस्ट मास्टर

* क्यों जाते है लोग विदेश दौरे पर?
– नौकरी
इन दिनों कई युवा उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद बडी-बडी कंपनियों में नौकरी करने के लिहाज से दुनिया के अलग-अलग देशों में जाते है. जिन्हें विदेश जाते समय पासपोर्ट की जरुरत पडती है.
– उच्च शिक्षा
कई युवा अपना बेहतर भविष्य बनाने हेतु अलग-अलग तरह की डीग्री प्राप्त करने उच्च शिक्षा के लिए भी विदेश जाते है. इसमें से कई विद्यार्थियों को विदेशी विद्यापीठों द्बारा स्कॉलरशीप भी दी जाती है.
– पर्यटन
चूंकि इन दिनों लोगों के पास पैसों की अच्छी खासी आवक हो रही है. ऐसे में घुमने-फिरने के शौकीन लोग पर्यटन के लिहाज से भी दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा पर जाते है.
– हज यात्रा
कई मुस्लिम समाजबंधु प्रतिवर्ष हज यात्रा पर जाते है. जिसके लिए उन्हें पासपोर्ट बनवाना पडता है. चूंकि विगत कुछ वर्षों से हज यात्रा के लिए सीधी विमानसेवा शुरु कर दी गई है. ऐसे में विमान से हज यात्रा पर जाने वाले हाजियों की संख्या बढ गई है.

Related Articles

Back to top button