अब महा ई-सेवा केंद्र से 25 रुपए में मिलेगा 7/12
अमरावती/दि.22– अब सातबारा जैसे दस्तावेजों को हासिल करने के लिए पटवारी कार्यालय में चक्कर काटने की जरुरत नहीं पडेगी, क्योंकि महज 25 रुपए में किसी भी नजदीकी महा ई-सेवा केंद्र, सीएससी सेंटर व सेतू केंद्र पर यह महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा नमूना 8-अ का उतारा भी ऑनलाइन उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके चलते नागरिकों के समय और पैसों की काफी बडी बचत होगी.
* पटवारी कार्यालय के चक्कर काटने की नहीं पडेगी जरुरत
राजस्व विभाग अंतर्गत सातबारा उतारा, नमूना 8-अ, वारस नोंद, मृतक का नाम कम करना, बोझ कम करना या चढाना, ई-करार करना तथा धर्मादाय संस्था के विश्वस्तों के नाम बदलना इस तरह की फेरफार संबंधी सेवाएं अब महा ई-सेवा केंद्र, सेतु कार्यालय अथवा आपले सरकार सेवा केंद्र से अधिकृत तौर पर ली जा सकेगी. जिसके लिए राज्य सरकार ने सेवा शुल्क भी निश्चित किया है. ऐसे में अब इन कामों को करने हेतु पटवारी कार्यालय के चक्कर काटने की जरुरत नहीं पडेगी.
* सेतू केंद्र व सीएससी सेंटर पर भी उपलब्ध होगी सेवा
भूमि अभिलेख विभाग ने महाभूमि वेबसाइट पर डिजीटल हस्ताक्षरयुक्त सातबारा उतारा व 8-अ उतारा उपलब्ध करा दिया है. साथ ही ई-हक प्रणाली के जरिए वारस नोंद, मृतक का नाम कम करना, बोझा कम करना अथवा चढाना तथा धर्मादाय संस्था के विश्वतों का नाम बदलना आदि कामों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. परंतु ई-उतारों को ऑनलाइन प्राप्त करने तथा ई-हक प्रणाली के जरिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु प्रत्येक व्यक्ति के पास कम्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्शन व प्रिंटर नहीं होता. जिसके चलते यह सेवाएं महा ई-सेवा केंद्रों व सेतु केंद्रों के जरिए दी जाएगी.
* नाममात्र का देना होगा शुल्क
फेरफार संबंधी सभी सेवाएं अब महा ई-सेवा केंद्र, सेतु केंद्र व आपले सरकार सेवा केंद्र से अधिकृत तौर पर ली जा सकेगी. जिसके लिए सेवाओं के दरे भी निश्चित की जा चुकी है. जिसके तहत सातबारा उतारा व 8-अ उतारा हेतु केंद्र संचालक द्वारा मात्र 25 रुपए का शुल्क लिया जाएगा. ई-हक सेवा यानि जो फेरफार पंजीकृत-10 के जरिए नहीं, बल्कि केवल आवेदन के जरिए होते है. ऐसे फेरफार हेतु आवेदन करने के लिए ई-हक प्रणाली शुरु की गई है. इस प्रणाली में आवेदन दाखिल करने हेतु एक आवेदन के लिए 25 रुपए शुल्क लेकर सेवा उपलब्ध कराई जाएगी. यह सेवा लेते हुए कोई कागज प्राप्त अथवा अपलोड करने के लिए 25 रुपए से अधिक का शुल्क देना होगा.