अमरावतीमहाराष्ट्र

अब एक क्लीक पर मिलेगी ब्लड स्टॉक की जानकारी

ई-रक्तकोष पोर्टल के चलते रक्त के लिए नहीं काटने होंगे चक्कर

* ब्लड बैंक को रोजाना स्टॉक करना होगा अपडेट, अन्यथा कार्रवाई
अमरावती/दि.24 – गंभीर स्थिति मेें रहने वाले मरीजों को रक्त प्राप्त करने हेतु मरीज के रिश्तेदारों को कई बार एक ब्लड बैंक से दूसरे ब्लड बैंक के बीच चक्कर काटने पडते है और कई बार रक्त की खोज में लगने वाले समय व रक्त मिलने में होने वाली देरी की वजह से मरीजों की जान भी चली जाती है. इस बात के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने ई-रक्तकोष नामक वेबसाइट शुरु की है. इसके जरिए अब एक क्लीक पर पता चलेगा कि, जिले की किस ब्लड बैंक में कौन से ग्रुप का कितना रक्त उपलब्ध है. इस वेबसाइट पर सभी ब्लड बैंकों को रोजाना होने वाले रक्तसंकलन व उपलब्ध स्टॉक की जानकारी भरना अनिवार्य किया गया है. साथ ही जिन ब्लड बैंकों द्वारा ेऐसा नहीं किया जाएगा. उन्हें हर दिन 1 हजार रुपए का दंड लगाया जाएगा.

* क्या है ई-रक्तकोष?
केंद्र सरकार द्वारा शुरु किए गए ई-रक्तकोष पोर्टल के जरिए अमरावती जिले की ब्लड बैंकों में उपलब्ध रहने वाले रक्त के ग्रुपनिहाय स्टॉक की अद्यावत जानकारी रक्त की जरुरत रहने वाले मरीजों के परिजनों को एक क्लीक पर मिल सकेगी.

* पोर्टल पर जिले की 5 ब्लड बैंक
ई-रक्तकोष पोर्टल पर जिले की 5 ब्लड बैंक की जानकारी दर्ज है. जिनमें अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक, पीडीएमसी ब्लड बैंक, संत गाडगे बाबा ब्लड सेंटर व श्री बालाजी ब्लड बैंक के साथ ही परतवाडा के डॉ. सदानंद बरमा ट्रस्ट ब्लड सेंटर इन 5 ब्लड बैंकों का समावेश है.

* अन्यथा हर दिन 1 हजार का दंड
ई-रक्तकोष पोर्टल पर पंजीकृत रहने वाले ब्लड बैंक को रोजाना सुबह 9 बजे ही अपने पास उपलब्ध रहने वाले ब्लड स्टॉक के संदर्भ में जानकारी अपलोड करनी होती है तथा जिस ब्लड बैंक द्वारा ऐसा नहीं किया जाता, उस ब्लड बैंक को हर दिन के लिए 1 हजार रुपए का दंड लगाया जाता है. सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णयानुसार ब्लड बैंक को अपने पास उपलब्ध रहने वाले ब्लड स्टॉक का अपडेट रोजाना ही तय समय के भीतर ई-रक्तकोष पोर्टल पर भरना होता है.

* रोजाना सुबह जानकारी होगी अपडेट
– केंद्र सरकार ने मरीजों सहित उनके रिश्तेदारों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध कराने के साथ ही रक्त हासिल करने हेतु होने वाली दौडभाग को दूर करने के लिए ई-रक्तकोष पोर्टल को शुरु किया है.
– इस पोर्टल पर देश भर की सरकारी व निजी ब्लड बैंकों को पंजीकृत किया गया है. जिसमें अमरावती जिले की ब्लड बैंकों का भी समावेश है.
– इन सभी ब्लड बैंकों को रोजाना सुबह 9 बजे तक अपने पास उपलब्ध रहने वाले ब्लड के स्टॉक का अपडेट करना होगा.

* पोर्टल के होम पेजपर कौन-कौनसी जानकारी
पोर्टल के होम पेज पर अब तक कितने रक्तदाताओं के नामों का पंजीयन हुआ है, कितना रक्त संकलन हुआ है, इसकी जानकारी के साथ ही ब्लड स्टॉक को खोजने हेतु एक खिडकी यानी बटन दी गई है. जिसके जरिए सहज जानकारी उपलब्ध होती है कि, किस शहर में किस गुट के रक्त व रक्त घटक का कितना स्टॉक उपलब्ध है.

* रक्त की उपलब्धता चलेगी पता
किस ब्लड बैंक में किस गुट का कितना ब्लड स्टॉप उपलब्ध है इसकी जानकारी ई-रक्तकोष पर तुरंत उपलब्ध होगी. जिसके चलते थैलेसेमिया, हिमोफेलिया व सिकलसेल सहित रक्त से संबंधित अन्य बीमारियों के मरीजों एवं उनके परिजनों को रक्त हासिल करने हेतु इधर-उधर दौडभाग नहीं करनी पडेगी.

* दौडभाग की झंझट से मुक्ती, मरीज को समय पर मिलेगा रक्त
कई बार मरीज को इलाज के दौरान रक्त की जरुरत पडती है. ऐसे समय मरीज हेतु आवश्यक रहनेवाले रक्त का स्टॉक अस्पताल में उपलब्ध नहीं रहने के चलते मरीज के परिजनों को बाहर से रक्त लाने हेतु कहा जाता है. ऐसे समय संबंधित परिजनों को रक्त हासिल करने हेतु दर-दर भटकना पडता है और कई ब्लड बैंकों के दरवाजों पर दस्तक देनी पडती है. परंतु अब इस ई-रक्तकोष के चलते मरीज हेतु आवश्यक रक्त किस ब्लड बैंक में उपलब्ध है, इसकी जानकारी तुरंत एक क्लिक पर मिलेगी.

* रक्तदान शिविरों का भी होगा पंजीयन
राज्य में सरकारी, अर्धसरकारी, ट्रस्ट, कार्पोरेशन व निजी क्षेत्र की 395 वे ब्लड बैंकों व रक्त केंद्रों का नेटवर्क हैं. साथ ही अब ई-रक्तकोष पोर्टल पर रक्तदान शिविरों का भी पंजीयन किया जा सकेगा. जिसके चलते मरीज हेतु आवश्यक रक्त अपने शहर सहित आसपास के किसी शहर में उपलब्ध है अथवा नहीं इसकी जानकारी तुरंत उपलब्ध हो जाएगी. जिसके चलते मरीज हेतु आवश्यक रहनेवाले रक्त को समय पर उपलब्ध कराना सुविधापूर्ण हो गया है.

Back to top button